- वीसी ने कहा, दूसरे संस्थानों के भी स्टूडेंट आकर इंटर्नशिप कर सकें
- उन्होंने कहा कि नए उपकरण मंगाए जिससे रिसर्च वर्क हो सके
KANPUR: यूनिवर्सिटी में नए कोर्स शुरू किए जाए। जिससे दूसरे इंस्टीट्यूट्स के स्टूडेंट्स आकर इंटर्नशिप कर सकें। यह आदेश यूनिवर्सिटी में बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की फैकल्टी के साथ वर्चुअल कम्यूनिकेशन के दौरान वाइस चांसलर प्रो। विनय पाठक ने कहे। संस्थान के कार्यकारी निदेशक की ओर आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई।
नई रिसचर् की जरूरत
वीसी ने कहा, कोरोना महामारी में अब सबसे ज्यादा जरूरत है नए रिसर्च की। रिसर्च भी ऐसी हों, जो आमजन की जरूरतों को पूरा कर सकें। हालांकि स्टूडेंट्स रिसर्च तभी कर पाएंगे, जब उन्हें इसके लिए आधुनिक संसाधनों वाली लैब मिल सकेगी। इसलिए सबसे पहले तो लैब में नए उपकरण मंगाइए। प्रो। पाठक ने कहा, काम ऐसे हों जिनसे रिसर्च वर्क को बढ़ावा मिल सके। रजिस्ट्रार डॉ। अनिल यादव, डीन प्रशासन डॉ। सुधांशु पांड्या, डॉ। राशि अग्रवाल, डॉ। विवेक सिंह सचान और अन्य लोग थे।