- एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का कानपुर ने बनाया रिकार्ड, 326 सेंटरों पर हुआ वैक्सीनेशन
KANPUR: सिटी में मंडे को कोरोना वायरस से बचाने वाली वैक्सीन की सबसे ज्यादा डोज लगी। मंडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 326 सेंटरों पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक शाम तक 1,31,615 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी। हालांकि कोविन एप पर मौजूद आंकड़े के मुताबिक 73,039 लोगों को वैक्सीन लगी। एडी हेल्थ डॉ। जीके मिश्र के मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र के 74,794 लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगी। वहीं 6714 लोगों को सेकेंड डोज लगाई गई। 18 से 44 साल वालों मे 50,107 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सिटी में अब तक कुल 19.29 लाख लोगो को वैक्सीन की फर्स्ट व सेकंड डोज लग चुकी है।
आज इन जगहों पर लगेगी वैक्सीन
18 प्लस वालों को कोविशील्ड की फर्स्ट व सेकेंड डोज-
कल्याणपुर, पनकी, सरसौल, हाथीपुर, पाली, ड्योढ़ीघाट, सीसूपुर, सिखठिया, नर्वल, बिधनू, बिल्हौर, उत्तरीपुरा, नानमऊ, मकनपुर, सैबसु, अरौल, शिवराजपुर, डुडवाजमोंली, मुस्ता, आटी, वीरामऊ, चौबेपुर, राजारामपुर, बनसठी, तरीपाठकपुर, ककवन, घाटमपुर, पतारा, भीतरगांव, कैथा, अमौर, हेल्थ केयर विश्वविद्यालय, बैरी कल्याणपुर, नानकारी, रावतपुर, अर्मापुर हास्पिटल, मिर्जापुर, होम्योपैथिक गुजैनी, जागेश्वर, जूही, जरौली, उस्मानपुर, जय प्रकाश नगर, झूलेलाल मंदिर बर्रा, ग्वालटोली, ग्रीनपार्क दो सत्र, अभिभावक स्पेशल सत्र ग्रीनपार्क, हर¨जदर नगर, जाजमऊ, एचएएल, विद्या निकेतन गर्ल्स, डीडी विद्या निकेतन, चकेरी हास्पिटल, किदवई नगर, बीएन भल्ला, लालपुर, नौबस्ता, गंगापुर, धरीपुरवा, उर्सला, महिला स्पेशल सत्र डफरिन, जिला न्यायालय, अनवरगंज, चाचा नेहरू, रायपुरवा, केवी पब्लिक स्कूल, नवाबगंज, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, ज्यौरा, बेनाझाबर, हुमायुबाग, सीसामऊ, जीआइसी चुन्नीगंज, नेहरू नगर, दर्शनपुरवा, प्रेम प्रकाश आश्रम कौशलपुरी, कैंट, कृष्णा नगर, लोको हास्पिटल, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल।
--------
18 प्लस वालों को कोविशील्ड की फर्स्ट डोज- आंगनबाड़ी देवीगंज।
18प्लस वालों को कोविशील्ड की सेकेंड डोज-
आइआइटी, जीएसवीएम मेडिकल कालेज में विदेश यात्रा सत्र।
----------
18 प्लस वालों को कोवैक्सीन की सेकेंड डोज- गीता नगर, केशवपुरम, नरपत नगर बर्रा, ग्वालटोली, गांधीग्राम।
-------
कलस्टर वैक्सीनेशन- 60 सेंटरों पर
-------------------