कानपुर (ब्यूरो) जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉ। सीमा द्विवेदी ने बताया कि डॉ। पाविका लाल की अगुवाई में उनकी टीम की डॉ। दिव्या द्विवेदी, डॉ। रश्मि यादव व जूनियर रेजिडेंट्स ने मिलकर यह ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन कर युवती के बच्चेदानी का ट्यूमर निकाला गया तो सभी की आंख खुली की खुली रह गई। युवती के पेट की बच्चेदानी में 37 सप्ताह गर्भ जितने आकार का ट्यूमर हो चुका था इसी लिए उसका ऑपरेशन करना काफी जटिल था।