कानपुर (ब्यूरो) मैनावती मार्ग और कल्याणपुर बिठूर रोड के एक साइड केडीए ने न्यू कानपुर सिटी बसाने की तैयारी की है। यहां केडीए की अपनी लगभग 112 हेक्टेयर जमीन है। हालांकि यह पूरी जमीन अलग-अलग टुकड़ों में बिखरी हुई। इस जमीन के बीच-बीच खासी संख्या में किसानों की भूमि भी है। जिसे अधिग्र्रहीत न कर पाने की वजह से न्यू कानपुर सिटी को केडीए हकीकत का रूप नहीं दे पा रहा था। कुछ समय पहले केडीए ने सख्ती बरतते हुए प्रपोज्ड न्यू कानपुर सिटी की जमीन पर हुए अवैध निर्माण ध्वस्त किए। यही नहीं अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग भी कई बार तहस-नहस की।
पहले चरण में 65 हेक्टेयर
लगातार धवस्तीकरण ड्राइव से लोगों में खौफ हो गया। इसके साथ ही केडीए के प्रॉपर्टी सेक्शन की टीम ने न्यू कानपुर सिटी बसाने के लिए लोगों को जमीन बेचने के लिए बातचीत शुरू कर दी। इसमें से हाउसिंग स्कीम में इस्तेमाल की जाने लायक लगभग 153 हेक्टेयर जमीन का सर्वे कराया। इसमें सभी कैटेगरी के 4 हजार के लगभग प्लॉट निकल सकेंगे। हालांकि पहले चरण में 65 हेक्टेयर का पहला सेक्टर बसाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इधर न्यू कानपुर सिटी में इस्तेमाल की जाने वाली प्राइïवेट जमीनों के मुआवजे की धनराशि भी तय कर दी। जो कि डीएम सर्किल रेट का लगभग चार गुना है।
10 दिसंबर लास्ट डेट
तय की गई मुआवजा धनराशि गंगपुर चकबदा में 1.70 करोड़, संभलपुर व सिंहपुर कछार में 2.05-2.05 करोड़ व हिन्दूपुर में 1.37 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है। केडीए के एक्सईएन मनोज उपाध्याय ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी डेवलप करने के लिए प्लानिंग एंड डिजाइन कंसलटेंट नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए टेंडर किए जा चुके हैं। 10 दिसंबर लास्ट डेट है।
ग्रीन बेल्ट और ओपन एरिया
यह कंसलटेंट हाउसिंग का लेआउट तैयार करेगा कि रेजीडेंशियल, कामार्शियल, ग्र्रीन बेल्ट, ओपेन एरिया कितना और कहां होगा? स्कूल-कालेज, हॉस्पिटल, कम्यूनिटी सेंटर, बिजली सबस्टेशन आदि सुविधाओं के लिए जगह चिंहित करते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार चिंहित करेगा। इसके साथ ही न्यू कानपुर सिटी स्कीम के लिए मैनावती मार्ग से 13 करोड़ से 30 मीटर चौड़ी रोड भी बनाई जाएगी। इससे हाउसिंग स्कीम में किए जाने वाले डेवलपमेंट वक्र्स में आसानी हो जाएगी।
न्यू कानपुर सिटी
टोटल स्कीम एरिया-- 153 हेक्टेयर
प्राइवेट जमीन - 88 हेक्टेयर
पहला सेक्टर-- 65 हेक्टेयर भूमि
गांव-- गंगपुर चकबदा, संभलपुर, सिंहपुर कछार, हिन्दूपुर