- जेके आर्गनाइजेशन की ओर से हेपेटाइटिस बी पेशेंट्स के डायलिसिस के लिए दान की गई मशीन

- मल्टी पैरा मानीटर, एसी भी डोनेट किए, यूनिट जेके समूह और मर्चेट चेंबर के सहयोग से की तैयार

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल में बने केपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन में जेके समूह ने दिवंगत सीएमडी यदुपति सिंहानिया की याद में बनाए गए हाई डिपेंडेंसी यूनिट(एचडीयू) में कई अहम उपकरण डोनेट किए गए। मर्चेट चेंबर ऑफ यूपी के सहयोग से जेके गोटान फाउंडेशन के अनिल अग्रवाल और डॉ। प्रशांत सिंह ने एचडीयू के लिए 5 मल्टी पैरा मानीटर्स, एक डायलिसिस मशीन और दो टन क्षमता के चार एसी डोनेट किए।

डायलिसिस के लिए भागदौड़ बंद

डायलिसिस मशीन को डायलिसिस यूनिट में लगाया जाएगा। जिससे हेपेटाइटिस बी के पेशेंट्स की डायलिसिस की जा सकेगी। अभी हेपेटाइटिस बी के मरीजों को अपनी डायलिसिस के लिए एसजीपीजीआई या प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है। इंस्टीटयूट ऑफ मेडिसिन की डायरेक्टर प्रो। रिचा गिरि ने जानकारी दी कि एचडीयू में दो पार्टीशन किए गए हैं जिसमें मेल और फीमेल के लिए अलग अलग बेड हैं। यह यूनिट जेके समूह और मर्चेट चेंबर के सहयोग से तैयार की गई है। इस दौरान प्रो। जेएस कुशवाहा, डॉ। सौरभ अग्रवाल, डॉ। एसके गौतम भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे