- कॉम्पटीशन में मिले मॉ‌र्क्स और रैंप वॉक के आधार पर मिस्टर फ्रेशर लकी सिंह और मिस फ्रेशर आध्या सचदेव बनीं

-एक से बढ़कर एक परफॉर्मेन्स देकर स्टूडेंट्स ने दर्शाया अपना टैलेंट, सीनियर्स ने जूनियर्स को दिए टिप्स

KANPUR: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में सैटरडे को फ्रेशर्स पार्टी 'आरंभ' का आयोजन हुआ। यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की ओर से यह प्रोग्राम आर्गनाइज हुआ था। प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए एचओडी डॉ। विवेक सिंह सचान ने कॉलेज ज्वाइन करने वाले स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस पार्टी के माध्यम से स्टूडेंट को एक-दूसरे के साथ मिलने-जुलने का मौका मिलता है। साथ ही सीनियर्स और क्लास के अन्य लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है। कल्चरल परफारमेंस के साथ साथ क्विज और कई अन्य काम्पटीशन भी हुए।

मनीषा मिस आईएचटीएम बनीं

अलग-अलग कॉम्पटीशन में मिले मॉ‌र्क्स और रैंप वॉक के आधार पर बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी फ‌र्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को मिस्टर फ्रेशर लकी सिंह और मिस फ्रेशर आध्या सचदेव बनीं। मिस्टर आईएचटीएम विपिन कुमार और मिस आईएचटीएम का खिताब मनीषा गुप्ता को मिला। अवार्ड यूआईईटी डिपार्टमेंट के डॉ। आर एन कटियार और डॉ विवेक सचान ने दिए। संचालन डॉ। प्रांजली सचान ने किया। प्रोग्राम दौरान टीचर डॉ। सौरभ त्रिपाठी, डॉ। अनुराग अग्निहोत्री, डॉ पूजा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।