- संडे को 428 कोरोना पेशेंट हो गए स्वस्थ, 350 नए पॉजिटिव मिले, 7 कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत

KANPUR: कोरोना से राहत भरी खबर है। शहर में कोरोना के जितने नए केस सामने आ रहे हैं उससे कहीं ज्यादा रिकवर हो रहे हैं। सिटी में संडे को 428 संक्रमित सही हुए जबकि 350 नए पेशेंट में मिले। इसी के साथ सिटी में अब तक 17,491 कोरोना संक्रमित सही हो चुके हैं। जबकि 4796 का इलाज चल रहा है। 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीएमओ डॉ.अनिल मिश्रा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 6 पेशेंट्स ने एलएलआर हॉस्पिटल में और एक ने कांशीराम अस्पताल में दम तोड़ा।

इन एरियाज में मिले नए संक्रमित

योगेंद्र विहार, जवाहर नगर, गांधी नगर, पीरोड, कल्याणपुर, चकेरी, लालबंगला, रावतपुर, स्वरूप नगर, हर्षनगर, बर्रा, नौबस्ता, किदवई नगर, गोविंद नगर, पनकी, सिविल लाइंस, उर्सला कैंपस, जाजमऊ,काकादेव,पटेल नगर, जूही, अनवरगंज, सफीपुर, सिंहपुर, विजय नगर, पोखरपुर, यशोदा नगर, विष्णुपुरी, आवास विकास, तुलसी नगर, बिठूर, दबौली, अर्मापुर, बिल्हौर, विश्वबैंक, हरजिंदर नगर, दामोदर नगर, नवीन नगर, कोयला नगर, रतनलाल नगर, गंगागंज, साकेत नगर, रामादेवी,रेलबाजार।

इन एरियाज के संक्रमितों की हुई मौत

पटकापुर-72 साल पुरुष, ब्रम्हनगर-71 साल पुरुष,केशवपुरम-50 साल पुरुष,आवास विकास-63 साल पुरुष,नारायणधाम-81 साल पुरुष,विनायकपुर-65 साल महिला, घाटमपुर-51 साल महिला

--------

घर में सही हुए 384 संक्रमित

संडे को होम आइसोलेशन में 384 संक्रमित रिकवर हो गए। वहीं कोविड अस्पतालों में इलाज के दौरान सही होने पर 44 पेशेंट्स की छुट्टी कर दी गई। 12 पेशेंट नारायणा मेडिकल कालेज से,10 रामा मेडिकल कालेज से, 7 रिजेंसी से,9 कांशीराम अस्पताल से और 2 पेशेंट्स एसपीएम हॉस्पिटल से डिस्चाजर्1 किए गए।

रैपिड कार्ड से 137 पॉजिटिव

सिटी में संडे को 5719 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। 4156 लोगों के रैपिड कार्ड से टेस्ट हुए जिसमें से 137 को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 894 सैंपल भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से 669 लोगों की कोरोना जांच की गई।