-मवइया गांव के लोगों के लिए बनाई गई रोड, टर्मिनल निर्माण में पुराना रास्ता बना था रुकावट

- एप्रेन, एसटीपी, रोड बनाने का काम भी तेज हो गया है

KANPUR: चकेरी एयरपोर्ट की सुविधाएं और बढ़ाने के लिए नया टर्मिनल तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट टर्मिनल के किनारे से रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसे पास ही स्थित मवइयां गांव के लोगों के लिए तैयार किया गया है। नए टर्मिनल का निर्माण जहां चल रहा है, वहां से ग्रामीणों के लिए रास्ता जाता था। उनके लिए रास्ता न होने से वे पुराने रास्ते से ही गुजर रहे थे। ऐसे में टर्मिनल निर्माण में काफी रुकावटें आ रही थी। इसके बन जाने से निर्माण कार्य पूरी क्षमता से किया जा सकेगा। इसके साथ ही एप्रेन, एसटीपी, रोड बनाने का काम भी तेज हो गया है।

टर्मिनल बिल्डिंग की नींव पड़ी

पिछले दिनों चकेरी एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा और प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस राजू ने रोड निर्माण का निरीक्षण किया और जल्द पूरा करने के लिए कहा। चकेरी एयरपोर्ट से 2 किमी। दूर मवइया में 6,000 स्क्वायर मीटर पर 105 करोड़ रुपए से नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है। फरवरी 2021 में इस काम को पूरा करने का टारगेट रखा गया है, लेकिन कोविड संक्रमण के चलते काम रुक गया। एक बार फिर कमिश्नर डॉ। राज शेखर की पहल पर काम तेजी से शुरू हुआ है। पहले यहां बाउंड्री वॉल बनाई गई थी। अब नई टर्मिनल बिल्डिंग की नींव भी पड़ चुकी है। इसके साथ ही एप्रेन और रनवे से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम भी शुरू हो चुका है।

30 फीट चौड़ी रोड

मवइया गांव के ग्रामीण अभी तक बाउंड्री वॉल के अंदर से होकर आते जाते थे। जिसके चलते भी काम में बाधा आती थी। एयरपोर्ट ने बाउंड्री वाल से 30 फीट चौड़ी और 700 मीटर लंबाई तक अपनी जमीन रोड बनाने के लिए दी है ताकि ग्रामीण यहां से आ जा सकें। एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि सभी काम तेजी से चल रहे हैं। 3 महीने में ढांचा बनकर तैयार हो जाएगा। कमिश्नर ने निर्माण एजेंसी को 31 मई 2021 तक काम पूरा करने के लिए कहा है।