- सुपर स्पेशिएलिटी सर्जरी की भी अलग ओपीडी शुरू होगी

KANPUR: हैलट के न्यूरो मेडिसिन विभाग में आने वाले मरीजों को अब और बेहतर ट्रीटमेंट मिल सकेगा, क्योंकि न्यूरो से संबंधित जिन बीमारियों को अलग अलग तरह की एक्सरसाइजेस के जरिए ठीक किया जा सकता है उसके लिए हैलट में नया रिहेबिलिटेशन सेंटर खुल गया है। हैलट के एसआईसी प्रो। आरसी गुप्ता बताते हैं कि अभी इसे ओपीडी ब्लॉक के 13 नंबर कक्ष में स्थित फिजियोथैरेपी सेंटर में शुरू किया गया है। इसमें न्यूरो मेडिसिन के मरीजों को कई तरह की एक्सरसाइज बताई जाएंगी। कुछ दिन बाद इसकी कुछ मशीनें आने के बाद इसे बिल्कुल अलग सेंटर की तरह डेवलप किया जाएगा। वहीं सर्जरी की सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी को आई डिपार्टमेंट की ओपीडी के बगल वाले कमरे में लगाया जाएगा। इसमें प्लास्टिक सर्जरी से लेकर गैस्ट्रो सर्जरी के डॉक्टर्स बैठेंगे। न्यूरो मेडिसिन के रिहैबिलिटेशन सेंटर के लिए अभी डेडीकेटेड स्टॉफ की भी व्यवस्था की जा रही है।