कानपुर(ब्यूरो)। कैफियत एक्सप्रेस में सफर कर रहे माता-पिता अपनी आठ साल की बच्ची को छोडक़र उन्नाव रेलवे स्टेशन पर उतर गए। ट्रेन जब चल पड़ी तब उन्हें बच्ची के छूटने का अहसास हुआ। आरपीएफ ने कंट्रोल रूम नंबर के माध्यम से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सूचना दी। जिसके बाद 4:49 बजे ट्रेन पहुंचने पर बच्ची को उतारकर उसके पिता के सिपुर्द किया गया।
मेरी सहेली बनी मददगार
सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी सिंह ने बताया कि हेल्पलाइन से सूचना मिली कि कैफियत एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-4 में आठ साल की बच्ची शिवांगी छूट गई है। प्लेटफार्म नंबर सात पर ट्रेन सुबह 4:49 बजे आई। मेरी सहेली की महिला सिपाही रितु, मिथलेश व कांस्टेबल रामबाबू मिश्रा ने उसे नीचे उतारा। आरपीएफ थाने में उसे लाया गया। थोड़ी देर बाद बच्ची के पिता सुल्तानपुर निवासी ओमदत्त मिश्रा आ गए। उन्हें सीख दी गई कि ट्रेन से उतरते समय अपने परिवार को पहले नीचे उतारें। उसके बाद लगेज उतारें।