-कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए बाजार एसोसिएशन ने लिया फैसला

KANPUR: कोरोना संक्रमण को देखते हुए नयागंज किराना बाजार एक बार फिर 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। फीटा के पदाधिकारियों ने भी 30 अप्रैल तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। शहर के बंद चल रहे अन्य बाजार मंडे को खुलेंगे। किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश बाजपेई ने बताया कि अब बाजार तीन मई को खुलेगा। कानपुर सर्राफा कमेटी नयागंज के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने भी 30 अप्रैल तक बाजार बंद रखने की घोषणा है। हालांकि जिन कारोबारियों के पुराने ऑर्डर डिलीवरी के लिए पड़े हैं, वे दोपहर एक बजे से तीन बजे तक शॉप खोल कर सामान दे सकेंगे।

गल्ला मंडी पर फैसला आज

कानपुर गल्ला आढ़ती संघ के प्रधान सचिव ज्ञानेश मिश्रा के मुताबिक नौबस्ता गल्ला मंडी सोमवार को खुलेगी। मंडी आगे खुले या बंद रहे, इसके लिए मंडे को ही बैठक होगी। लाटूश रोड मशीनरी मार्केट के सुरेंद्र सनेजा ने कहा कि बाजार मंडे से खुलेगा। यूपी सर्राफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक बिरहाना रोड, नयागंज व चौक की दुकानें खोली जाएंगी। लालइमली साइकिल मार्केट भी मंडे मॉर्निग खुलेगा।