कानपुर (ब्यूरो)। नेशनल वोटर डे के मौके पर सीएसजेएमयू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूथ वोटर्स, दिव्यांग वोटर्स, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स के साथ वोटर्स जागरूकता प्रोग्राम में विशेष योगदान देने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया। इस मौके पर मौजूद सभी वोटर्स को शपथ दिलाई गई।
दिव्यांग व थर्ड जेंडर आइकॉन
प्रोग्राम में हर विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक उम्र के 5 वोटर्सं, 5 दिव्यांग वोटर्सं को शॉल व बैज लगाकर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार दिव्यांग आइकन व थर्ड जेंडर के आइकन को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 35 बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में 54 स्टूडेंट्स को रंगोली, मेहंदी, पोस्ट, चित्रकला, निबन्ध व वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक युवा वोटर्स को वोटर आईडी भी दिया गया।
यूथ वोटर्स को किया अवेयर
प्रोग्राम में डिप्टी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर राजेश कुमार ने कहा कि युवा वोटर्स की लोकतंत्र को मजबूत को बनाने में सहभागिता बढ़ाने के लिए इलेक्शन कमीशन हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाता है। इस प्रोग्राम के जरिए आयोग का वोटर्स को जागरूक करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है इस वर्ष नेशनल वोटर डे की थीम हृशह्लद्धद्बठ्ठद्द रुद्बद्मद्ग ङ्कशह्लद्बठ्ठद्द, ढ्ढ ङ्कशह्लद्ग स्नशह्म् स्ह्वह्म्द्ग से साकार करने का संकल्प लें।