By: Inextlive | Updated Date: Sat, 19 Nov 2022 23:29:38 (IST)
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरीडोर के सभी सेक्शन पर पूरी स्पीड से कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. आईआईटी से मोतीझील तक प्रायरिटी सेक्शन पर मेट्रो दौडऩे के बाद बड़ा चौराहा से नया गंज तक अंडरग्राउंड सेक्शन पर दो टीबीएम टनल बनाने में जुटी हैं. 990 मीटर के इस अंडरग्र्राउंड सेक्शन में बड़ा चौराहा से नयागंज तक 'नानाÓ और 'तात्याÓ टीबीएम टनल बना रही हैं. 4 जुलाई से अब तक नाना 800 मीटर से अधिक डाउनलाइन ट्रैक के लिए टनल बना चुकी है, वहीं तात्या अपलाइन ट्रैक के लिए लगभग 375 मीटर टनल तैयार कर चुकी हैं. मेट्रो ऑफिसर्स के मुताबिक, यहां से काम पूरा होने के बाद दोनों टीबीएम चुन्नीगंज-बड़ा चौराहा अंडरग्र्राउंड सेक्शन में लगाई जाएंगी.
कानपुर (ब्यूरो) पहला कॉरिडोर- आईआईटी से नौबस्ता
लंबाई-- 23 किलोमीटर
एलीवेटेड सेक्शन-- आईआईटी से चुन्नीगंज, जूही से नौबस्ता
लंबाई-- 15 किलोमीटर
अंडरग्र्राउंड सेक्शन- चुन्नीगंज से जूही हमीरपुर रोड
लंबाई-- 8 किलोमीटर
बड़ा चौराहा से नयागंज सेक्शन
- 4 जुलाई को टनल बनाने का काम शुरू हुआ
-990 मीटर की दूरी है बड़ाचौराहा से नयागंज तक
-800 मीटर डाउनलाइन ट्रैक के लिए टनल बनी
-375 मीटर के लगभग टनल अपलाइन ट्रैक के लिए तैयार