कानपुर (ब्यूरो) तेलियाना मोहल्ले में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का चार मंजिल का मकान है। नयागंज में उनकी नमकीन की दुकान है और मकान के ग्राउंड फ्लोर पर नमकीन बनाने का कारखाना है। उनके मुताबिक गुरुवार की शाम को कारखाने में लगे बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट हो गया। ङ्क्षचगारियों ने विकराल रूप ले लिया। आयल, रॉ मैटेरियल रखा होने से आग भड़क उठी। ऊपरी मंजिलों में धुआं भरने और सीढिय़ों तक आग पहुंचने से लोग नीचे नहीं आ सके।
मकान खाली कराकर निकाले लोग
दमकल जवानों ने कारखाने की दीवार से सटे जियालाल का मकान खाली कराया। तीन गाडिय़ों के जवानों ने आग बुझानी शुरू कर दी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पांच गाडिय़ों से आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों के नुकसान होने की आशंका है।
पांच लोगों को सुरक्षित निकाला
ऊपरी मंजिल पर राजेंद्र की बहू अर्चना, अर्चना की बहू सौम्या, राजेंद्र के भतीजे गुड्डू के बेटे नमन गुप्ता की पत्नी अदिति, बेटी वंशिका, बेटा नीति, विराट फंस गए। दमकल जवानों को दो टीमों ने सीढिय़ां लगाकर और बगल के मकान की छत के रास्ते नीचे उतारा। फंसे लोगों को निकालने के लिए जवानों ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू किया।
घनी आबादी में कारखाना
मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमपी ङ्क्षसह ने बताया कि घनी आबादी में कारखाना संचालित हो रहा था। जिससे दमकल जवानों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर सिर्फ तीन चार अग्निशमन यंत्र मिले थे, जो पर्याप्त नहीं थे। कारखाने को देखते हुए यहां दस हजार लीटर की क्षमता का ओवरहेड टैंक, हौज रील, फोम केमिकल, पंप आदि की व्यवस्था होनी चाहिए थी। कारखाना संचालक को नोटिस दी जाएगी।