कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम के अंतर्गत होने वाले एक लाख से ज्यादा अमाउंट के सभी डेवलपमेंट वक्र्स अब अब ई टेंडर के माध्यम से होंगे। फ्राइडे को नगर निगम में मेयर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व मेें हुई कार्यकारिणी की मीटिंग में यह डिसीजन लिया गया है। अभी तक 10 लाख से नीचे के कई कामों को मैनुअल टेंडर से कराया जाता था, जिसके बाद अक्सर अनियमितता की शिकायतें मिलती थीं। करप्शन के आरोप भी लगते थे। मीटिंग में सिविल लाइंस के पार्षद यशपाल सिंह को कार्यकारिणी का उपसभापति भी चुना गया। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव कार्यकारिणी बैठक में पास हुए।
जांच के बाद देंगे रिंग रोड की जमीन
रिंग रोड के निर्माण में गांव चकेरी और कुलगांव में कानपुर नगर निगम की जमीन को जांच के बाद दिया जाएगा। मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि जांच कराई जाएगी कि इस समय के सर्किल रेट के हिसाब से पैसा दिया जा रहा है या नहीं। यदि दिया जा रहा है तभी रिंग रोड निर्माण के लिए नगर निगम अपनी जमीन देगा।
स्मार्ट सिटी ऑफिस से नहीं वसूला जाएगा किराया
नगर निगम के मोतीझील स्थित हेडक्वार्टर में थर्ड फ्लोर पर बने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के ऑफिस से किराया नहीं वसूला जाएगा। मीटिंग के में प्रस्ताव था कि ऑफिस का किराया निर्धारित करते हुए बकाया सहित नगर निगम के कोष में जमा कराया जाए,। मीटिंग में इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। मेयर ने बताया कि स्मार्ट सिटी से किराया नहीं वसूला जाएगा। बताते चलें कि 2025 के शुरुआती महीनों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कंप्लीट होने की संभावना है।
गिरिराज किशोर के नाम पर रोड
कार्यकारिणी की बैठक में कई सडक़ों और चौराहों का नामकरण किया गया। सूटरगंज में प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री गिरिराज किशोर के आवास वाली रोड का नाम गिरिराज किशोर मार्ग करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। ई ब्लाक बर्रागांव मोड़ मार्ग गुलाब गार्डन नाले के पास तक की सडक़ का नाम सोशल वर्कर स्व। सुनील ब्रह्मïचारी के नाम पर रखने पर सहमति बनी। बसंत पार्क को पूर्व पार्षद स्व। अनूप शुक्ला के नाम पर किया गया। वहीं, कोकाकोला चौराहे का नाम सिंधी गुरु टेऊराम के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इसके अलावा कई अन्य सडक़ों को भी किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास हुआ।
साकेत नगर में बनेंगी दुकानें
कार्यकारिणी की मीटिंग में पार्षद आरती गौतम ने एक स्कूल के पास खाली पड़ी नगर निगम की जमीन पर दुकानों को बनाने की बात कही। मेयर ने बताया कि प्रस्ताव अच्छा है। जगह का सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद निर्माण का प्रोसेस शुरू होगा।
सीएसआर फंड से बनेगी बारातशाला
मेयर ने बताया कि जेसीआई इंड्रस्ट्रियल की तरफ से दो करोड़ रुपए कानपुर नगर निगम को दिए जाएंगे। इस अमाउंट से वार्ड 15 में सामुदायिक केंद्र और बारातशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसका नाम केआईजेसी मंगलभवन होगा। यह काम सीएसआर फंड से होगा। मीटिंग में नगर आयुक्त सुधीर कुमार के अलावा कार्यकारिणी के मेंबर रहे।