- गूदड़ बस्ती में अवैध निर्माण तोड़ पीपीपी मॉडल पर बनेगी मार्केट
- जमीन चिन्हित करने को लेकर अपर नगर आयुक्त ने बनाई कमेटी
KANPUR : बेकनगंज में गूदड़ बस्ती साफ कर नगर निगम पीपीपी मॉडल पर मार्केट बनाने की तैयारी कर रहा है। इस बस्ती में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे हैं। जिनको तोड़कर पीपीपी मोड पर मार्केट बनाया जाएगा। सदन में इस मार्केट बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया जा चुका है। अब नगर निगम जमीनों को चिन्हित करने के लिए सर्वे कर रहा है।
दुकानों को खरीद सकेंगे
नगर निगम पहले भी कई जगह मार्केट बनाकर रेंट पर दुकानें देता आया है। सिटी के बीच स्थित बेकनगंज में मार्केट बनने से दुकानदारों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। दुकानदार इन दुकानों को खरीद भी सकेंगे। सर्वे करने के लिए ज्वाइंट टीम में जोन के कर अधीक्षक, अभियंता, नक्शा विभाग के ट्रेसर, संपत्ति विभाग के अमीन, कोर्डिनेटर और नायब मोहर्रिर को शामिल किया गया है। सर्वे की रिपोर्ट 7 दिन में मांगी गई है।
अवैध निर्माण हटाना चैलेंज
बेकनगंज गूदड़ बस्ती में जहां मार्केट प्रस्तावित है वहां नगर निगम की जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कर लिए गए हैं। इनको हटाना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ा चैलेंज होगा। फिलहाल जमीन को चिन्हित करने के लिए सर्वे शुरू हो गया है।
'' ज्वाइंट टीम बनाकर सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
भानु प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त