कानपुर(ब्यूरो)।सरकारी विभागों की अरबों की जमीन पर भूमाफिया कब्जा करके बैठे हैं और विभाग के अधिकारियों को इसका पता तक नहीं हैं। विभाग के अधिकारियों को ये जानकारी भी नहीं है कि जिस जमीन पर कब्जा है वो उनके विभाग की है या नहीं? जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन कई महीनों से सरकारी जमीनों को कब्जेदारों से छुड़वाने के लिए विभागों से जमीनों का ब्योरा मांग रहा है। कई विभागों ने कब्जे वाले जमीन का रिकार्ड सौंप दिया है लेकिन नगर निगम अब तक अपनी जमीनों पर अवैध कब्जों की जानकारी नहीं दे सका है। इसकी बड़ी वजह यह कि नगर निगम ऑफिसर्स को पता ही नहीं उनकी कितनी जमीनों पर कब्जे हैं।
तैयार हो रही है रिपोर्ट
अधिकारियों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्कालीन डीएम नेहा शर्मा ने विभाग वाइज कब्जा हुई जमीनों का डिटेल मांगा था, लेकिन इनमें से नगर निगम को छोडक़र अधिकतर विभागों ने प्रशासन को डिटेल सौंप दी है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से नगर निगम को पत्र लिखने के साथ कई बार फोन के माध्यम से भी डिटेल उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन अब तक कोई भी जवाब नहीं आया है। पिछले छह महीने में पांच से अधिक बार पत्र लिखा जा चुका है। ऐस में प्रशासन नगर निगम को लेकर सख्त हो गया है और जल्द ही जमीनों की डिटेल मांगेगा। वहीं, नगर निगम के आफिसर्स के मुताबिक, खाका तैयार किया जा रहा है, पूरा होने के बाद सौंप दिया जाएगा।
सिंचाई विभाग टॉप पर
प्रशासन को मुहैया करवाई गई विभागों के रिपेार्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा है। आंकड़े बताते हैं कि कुल कब्जे 45.4571 हेक्टेयर जमीन में से 27.838 हेक्टेयर तो सिर्फ सिंचाई विभाग की है। विभाग की लापरवाही से कब्जेदारों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। वहीं, इस संबंध में सिंचाई विभाग के एक्सईएन यासीन खान ने बताया कि सिंचाई विभाग की जमीनों पर शहर के कई हिस्सों में कब्जा है। इन जमीनों को कब्जेदारों से छुड़वाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द ही जमीनों को कब्जा मुक्त कर दिया जाएगा।
भू-माफिया सेल पर शिकायत
वहीं, सरकारी जमीनों को खाली कराने और भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए भू-माफिया सेल बनाया गया है। इसके तहत पोर्टल पर लगातार शिकायतें आ रही है। अधिकारियों का दावा है यहां पर आने वाली शिकायतों का तत्काल प्रभाव से निवारण कर दिया जाता है। वहीं, जिला प्रशासन के पहले तैयार हुई लिस्ट में 72 भू-माफियाओं में जय बाजपेयी समेत तीन अन्य के नाम और जोड़े गए थे। इन लिस्ट में सिर्फ एक के पास एक हेक्टेयर से ज्यादा कब्जे की जमीन है। बाकी सब एक हेक्टेयर या उससे कम वाले हैं।
विभाग वाइज कितनी जमीन कब्जा
विभाग--------जमीन हेक्टेयर
सिंचाई विभाग-----27.838
घाटमपुर नगर पालिका-17.3591
राजस्व विभाग------13
बिठूर नगर पंचायत--- 0.255
आवास विकास-----0.005
नगर निगम ने नहीं दिया ब्यौरा
कोट
जमीनों पर कब्जे को लेकर अलग-अलग विभाग से ब्यौरा मांगा गया था। अभी तक नगर निगम का ब्यौरा नहीं आया है। कई बार रिमाइंड भी कराया जा चुका है। फिर से जवाब मांगा जाएगा।
विशाख जी, डीएम कानपुर नगर