न्यूयॉर्क में ख़राब मौसम के चलते ये फ़ाइनल मैच सोमवार को खेला गया, जहाँ मरे ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम 7-6, 7-5, 2-6, 3-6, 6-2 से जीता। बेहतरीन शुरुआत करते हुए मरे ने पहले दो सेट संघर्ष करते हुए 7-6, 7-5 से जीते मगर उसके बाद गत विजेता जोकोविच ने वापसी की।
जोकोविच ने अगले दोनों सेट में आसानी से मरे को 2-6, 3-6 हराया। एक बार को लगा कि मरे दबाव में आ गए हैं और अंतिम सेट में संघर्ष करते नज़र आएँगे मगर ऐसा हुआ नहीं। मरे ने आसानी से अंतिम सेट पर 6-2 से क़ब्ज़ा किया और इस तरह 76 साल बाद ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने का ब्रितानी सपना पूरा हुआ।
इससे पहले मरे ने जोकोविच को ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में भी हराया था और फिर उन्होंने रोजर फ़ेडरर को हराकर ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।
मगर उससे पहले विंबलडन के घास के मैदान पर उनका पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना फ़े़डरर ने ही तोड़ा था। हालाँकि उस समय फ़ेडरर ने कहा था कि मरे एक दिन ग्रैंड स्लैम जीतेंगे।
International News inextlive from World News Desk