कानपुर (ब्यूरो) थानहमीरपुर गांव निवासी 45 साल का रामकुमार फ्राइडे सुबह गांव के बाहर बाजार तालाब में मछली मारने गया था। दोपहर करीब दो बजे गांव के चौकीदार चुन्नीलाल के बेटे गुड्डू ने देखा तो तालाब किनारे कीचड़ में रामकुमार का शव पड़ा था। उसने रामकुमार के पिता नत्थूलाल को फौरन इसकी सूचना दी तो घर पर कोहराम मच गया। परिवार के लोग तेजी से भागकर तालाब किनारे पहुंचे। भतीजी सुमन ने बताया कि उसके चाचा राम कुमार को सुबह गांव के ही चार लोग मछली मारने के लिए अपने साथ लेकर गए थे। उसके बाद से यह सभी लोग फरार हैं।

विवाद के बाद हमला
परिजनों ने बताया कि मछली पकडऩे के दौरान हुए विवाद में रामकुमार को साथ ले गए लोगों ने मार डाला। चौकीदार का बेटा उन्हें इसकी जानकारी न देता तो पता ही नहीं चल पाता कि रामकुमार का शव तालाब किनारे पड़ा है। रामकुमार की मौत से पत्नी जानकी मुन्नी देवी , बेटा हैप्पी उर्फ दीपक, बेटी ङ्क्षपकी , पिता नत्थूलाल का रो रो कर बुरा हाल हो गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि सुबह सही सलामत निकले रामकुमार अब दुनिया में नहीं हैं।

सबूत जुटाने की कोशिश
शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके साथ ही आसपास से हत्या के सबूत जुटाने की कोशिश की। एसएसआई लक्ष्मण ङ्क्षसह ने बताया कि शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है। शव को पोसटमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह पता चलेगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तहरीर पर अभी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद जो भी नाम सामने आएंगे, उन्हें केस में शामिल किया जाएगा।
-----------------
शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह पता चलेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मण ङ्क्षसह, एसएसआई