कानपुर (ब्यरो) । कोयला नगर निवासी प्राइमरी टीचर राजेश गौतम की मौत हादसे में नहीं हुई थी बल्कि मर्डर हुआ था। टीचर की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की सुपारी दी थी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए भाड़े के हत्यारों ने कार से कुचलकर टीचर की हत्या की थी। पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी ने अपने प्रेमी शैलेंद्र सोनकर और दो भाड़े के हत्यारों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट करके हत्याकांड का खुलासा कर दिया। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
मॉर्निंग वॉक पर कार से कुचला
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कोयला नगर में रहने वाले 40 साल के राजेश गौतम सरसौल ब्लाक के जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक थे। घर में पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी और दो बच्चे अक्षित व अथर्व हैं। राजेश ने कोयला नगर में मकान बनाने के लिए जगतपुरी पुराना शिवली रोड निवासी शैलेंद्र सोनकर को ठेका दिया था। मकान बनवाने के दौरान घर आने-जाने पर राजेश की पत्नी उर्मिला उर्फ पिंकी और शैलेंद्र के बीच अवैध संबंध हो गए। इसकी जानकारी जब राजेश हो गई तो उर्मिला ने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ साजिश रची और 4 नवंबर को मॉर्निंग वॉक पर निकले पति की सुपारी किलर्स से हत्या करवा दी। इस मर्डर को कार से एक्सीडेंट का रूप दिया गया।
10 दिन बाद दर्ज की रिपोर्ट
राजेश की मौत के बाद परिवार के लोगों ने थाने में सूचना दी कि ये हादसा नहीं हत्या है। इसके बाद भी पुलिस मानने को तैयार नहीं थी। करीब 10 दिन बाद परिवार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी में सामने आया कि हत्याकांड में एक नहीं दो कार शामिल थीं। राजेश को कुचलने के दौरान कार अनियंत्रित होकर खंभे में जा घुसी थी और पंचर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी कार में कार चला रहा युवक भाग निकला था। इससे संदेह और गहरा गया और पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
4 लाख में ममेरे भाई को सुपारी
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया कि प्रेमी शैलेंद्र ने हत्या करने की सुपारी अपने शास्त्री नगर निवासी ममेरे भाई विकास सोनकर और आवास-विकास-3 निवासी ड्राइवर सुमित कठेरिया उर्फ गोलू को 4 लाख में दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पत्नी उर्मिला, उसके प्रेमी शैलेंद्र सोनकर और विकास सोनकर को अरेस्ट कर लिया है। जबकि सुमित फरार चल रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पिंकी और उसके प्रेमी की नजर राजेश की 3 करोड़ की बीमा पॉलिसी और करीब 20 करोड़ की प्रॉपर्टी पर थी।