कानपुर ( ब्यूरो) नर्वल के रोशनपुर निवासी 30 साल का उदयभान राजमिस्त्री था। उदयभान का काम सेमरुवा में चल रहा था। परिवार में पत्नी राधा, दो बेटे और एक बेटी है। मंडे सुबह वह रोज की तरह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा तो घरवालोंं को चिंता हुई। रात होने पर भी उदयभान नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह पाली- सवायजपुर मार्ग पर स्थित बंबा के किनारे उदयभान का का रक्तरंजित शव पड़ा देख लोगों ने उसके घर में सूचना दी।
ताबड़तोड़ वार किए गए
मर्डर की सूचना मिलते ही नर्वल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है। कुल्हाड़ी का आधा हैैंडिल टूटा हुआ था। घटनास्थल पर खून न फैला होने की वजह से अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया। घटनास्थल से रोशनपुर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है और आसपास कोई गांव भी नहीं है। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी इविडेंस कलेक्ट किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मूुताबिक जबड़े से लेकर गर्दन तक कुल्हाड़ी से आधा दर्जन वार किए गए हैैं।
ठेकेदारी का विवाद ?
नर्वल इंस्पेक्टर जेके शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पत्नी राधा ने बताया कि होली के बाद एक नकाबपोश ने आकर जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ रुपये का लेन देन था। पत्नी के मुताबिक कहीं उनके पति ने ठेकेदारी पर काम किया था, जिसके रुपये मांगने पर ही हत्या की गई है।
----
प्राथमिक जांच में युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है.मौके से कुल्हाड़ी बरामद हुई है। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जेके शर्मा, नर्वल इंस्पेक्टर