-राधापुरम में मर्डर से सनसनी, बाइक में बैठे-बैठे हुए बहस, दोस्त ने सिर पर तमंचा सटाकर मार दी गोली
कानपुर (ब्यूरो)। गोपाल नगर में हुए इस मर्डर को लेकर बताया जा रहा है कि बाइक में पीछे बैठे साथी ने ही उसको गोली मारी है। इसके बाद वह पैदल ही मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर का कहना है कि सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारी गई है।
मौके पर ताेड़ दिया दम
चकेरी राधापुरम निवासी रमेश बाबू का बेटा करन चंद्र (26) पेशे से ड्राइवर था। वह शाम को दोस्त के साथ गोपाल नगर जा रहा था। दोस्त उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा था। करन हंस मंदिर के पास पहुंचा था कि उसकी बाइक पर पीछे बैठे दोस्त से बहस होने लगी। गुस्से में पीछे बैठे दोस्त ने तमंचा निकाला और उसके सिर पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही करन का बैलेंस बिगड़ने से बाइक गिर गई। करन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आरोपियों की तलाश
इधर, गोली की आवाज सुनकर वहां पर अफरा तफरी मच गई। इलाकाई लोगों से डॉयल 100 पर जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर, सीओ और एसपी पूर्वी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने इलाकाई निवासी दो शातिर पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
kanpur@inext.co.in