कानपुर(ब्यूरो)। शहर में हत्याओं का सिलसिला जारी है। शनिवार को पनकी में घर से चंद कदमों की दूरी पर ही एक युवक की ईंट से सिर कूच कर नृशंस हत्या कर दी गई। सुबह युवक का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड व फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मृतक युवक के आठ करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

दोस्तों से मिलने निकला
पनकी गंगागंज भाग-दो निवासी रामङ्क्षसह का 25 वर्षीय बेटा दीपक उर्फ पप्पू पनकी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाकर दोस्तों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। जो वापस घर नहीं लौटा। देर रात घरवाालों के फोन करने पर उसका मोबाइल बंद था। परिजनों ने उसके दोस्तों से पता करने का प्रयास किया लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों को दीपक का शव रक्त रंजित हालत में घर से 200 मीटर दूर खाली मैदान में पड़ा मिला।

घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद
पनकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसीपी निशांक शर्मा ने घटना के संबंध में घरवालों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। डाग स्क्वॉयड व फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मृतक के आठ करीबियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

नशेबाजी व आशनाई को लेकर
पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक के शराब का लती होने की बात सामने आई है। वहीं मृतक की जेब से मिले कंडोम के चलते पुलिस आशनाई पर भी जांच कर रही है। हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस के आगे की कोई लाइन नहीं है।

सीडीआर से मिलेगा सुराग
पुलिस ने मृतक दीपक के मोबाइल को बरामद कर उसका सीडीआर खंगाल रही है। जिससे पता चल कसे कि शुक्रवार रात दीपक की आखरी बार बात किससे हुई। घटना में दो से तीन लोग शामिल हो सकते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस सर्विलांस टीम की मदद से घटनास्थल के आसपास देर रात सक्रिय नंबरों की लोकेशन भी खंगाल रही है।

&& हत्या में मृतक के किसी करीबी के शामिल होने का अंदेशा है। इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.&य&य
निशांक शर्मा, एसीपी पनकी