कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर के तरगांव गांव स्थित नोन नदी के किनारे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारे शव को खेत मेें फेंक कर भाग निकले। ग्रामीणों ने नदी किनारे युवक का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी। युवक के शरीर मे चोट के निशान के साथ प्राइवेट पार्ट कटा मिला है। पुलिस प्रेम प्रसंग मे हत्या की आशंका जता रही है।
चोटों के कई निशान
पुलिस ने युवक की पहचान के लिए शव की फोटो असपास थानों में भेजी है। वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके से इविडेंस कलेक्ट किए है। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे लग रहा है, की युवक ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा। युवक का प्राइवेट पार्ट कटा मिला है, जिससे पुलिस आशनाई मे हत्या की आशंका जता रही है। जानकारी मिलते ही आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
चाकू, क्वार्टर और ग्लास
मामले मे घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। पुलिस को युवक के शव के पास से चाकू पड़ा मिला है। वही पास मे एक देशी शराब का क्वार्टर मिला है, जिसके पास दो ग्लास भी पड़े हैं, पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्यारों ने युवक को पहले शराब पिलाई होगी। बाद में युवक की हत्या की गई है।
24 घंटे के अंदर वारदात
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक, सनसनी फैलाने वाली वारदात को 24 घंटे के अंदर अंजाम दिया गया है। जिस जगह शव मिला है वहां टीम को किसी गाड़ी के टायर के निशान मिले है, टीम का मानना है कि कहीं और हत्या करने के बाद युवक का शव खेत में फेंका गया है। हालांकि टीम का ये भी मानना है कि वारदात को बुधवार शाम सात से नौ के बीच अंजाम दिया गया है, लिहाजा मामला कहीं बहुत दूर का नहीं होगा। आस पास के थानों में पुलिस मिसिंग तलाश रही है।
कई मामले कर रहे खुलासे का इंतजार
घाटमपुर सर्किल में इस तरह की हत्याओं के कई मामले लंबे समय बाद भी खुलासे का इंतजार कर रहे हैं। इनमें डीप फ्रीजर में मिला दुकानदार का शव, खेत में हत्या कर फेंका गया महिला का शव, नदी में मिला युवती का शव समेत आधा दर्जन ऐसे मामले है। बीते छह महीने में बिधनू थाना क्षेत्र में ये शव मिले थे। शिनाख्त न होने की वजह से पुलिस ने पार्ट एफआर दाखिल कर दी है। इन शवों की शिनाख्त और मामले के खुलासों के लिए एसआईटी भी गठित की गई थी लेकिन मामलों का निस्तारण नहीं हो सका।
युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है, आस पास के थानों और जिलों में सूचना दी गई है। जल्द शिनाख्त कराने के बाद वारदात का खुलासा किया जाएगा
दिनेश शर्मा, एसीपी घाटमपुर