कानपुर(ब्यूरो)। रेउना थाना क्षेत्र में किसान का शव ट्यूबवेल के पास चारपाई पर पड़ा मिला। गले और शरीर पर चोट के निशान मिले है। परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों ने किसान की हत्या की आशंका जताई है।
गिरींदापुर का मामला
रेउना थाना क्षेत्र के गिरींदापुर निवासी शिवम ने बताया कि उनके पिता प्रमोद खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। शिवम ने बताया कि रोज की तरह वे गांव के किनारे खेत में स्थित ट्यूबवेल में लेटने गए थे। सुबह काफी देर तक वे घर नही लौटे। इसी बीच खेत में काम कर रहे किसानों ने पिता का शव पड़ा होने की जानकारी दी.मौके पर पहुंची रेउना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच की जा रही है।
पुराने विवाद में हत्या का आरोप
प्रमोद के बेटे शिवम ने बताया कि पूर्व में हुए ऑटो एक्सीडेंट का विवाद चल रहा था, जिसके चलते एक दिन पहले हमीरपुर निवासी संदीप और रामजीवन मूसानगर निवासी भूरा के साथ ट्यूबवेल पर आए थे। शिवम ने बताया कि तीनों ने उनके पिता प्रमोद को गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने तीनों पर हत्या करने की आशंका पुलिस से जताई हैं।