कानपुर (ब्यूरो) प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में भाजपा जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से बात की। इस दौरान कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक नीलिमा कटियार ने प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से कहा कि वर्ष 2018 में अमृत योजना के तहत कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में ख्यौरा और नारामऊ वार्ड में 84 किलोमीटर सीवर लाइन डाली गई थी। इसका एसटीपी बनियापुर में बनकर तैयार है, लेकिन उसे अब तक चालू नहीं किया गया है। इसकी वजह से इस लाइन से घरेलू कनेक्शन नहीं दिए जा पा रहे हैं।
एसटीपी निर्माण प्रगति पर
नीलिमा कटियार ने मंत्री को बताया कि कल्याणपुर उत्तरी, कल्याणपुर दक्षिणी, आवास विकास, विनायकपुर व नानकारी वार्ड जल निगम के प्रस्तावित सीवरेज मास्टर प्लान 2005 डिस्ट्रिक तृतीय के जोन-2 में आते हैं। इनमें सीवरेज व एसटीपी का कार्य 15 से 20 वर्षों से चल रहा है। ये वार्ड गंगा के करीब हैं। इसलिए जल प्रदूषण नियंत्रण को वरीयता पर लेने की जरूरत है। वर्तमान में अमृत योजना में इन वाडों में सीवरेज समस्या को खत्म करने के लिए एसटीपी निर्माण प्रगति पर है। कुछ वार्डों में टेंच 2 व टेंच-3 का कार्य भी चल रहा है। इसे भी जल्दी खत्म कराया जाएगा। इस दौरान विधायक अभिजीत ङ्क्षसह सांगा, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, पूर्व विधायक रघुनंदन ङ्क्षसह भदौरिया, आदि रहे।