कानपुर(ब्यूरो)। शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मेरा शहर, मेरी पहचान के 8वें संस्करण की तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 23 के लिए एक जुलाई से &फील्ड असेसमेंट&य शुरू हो गया है। 95 सौ अंक वाली स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में इस बार नया सेशन यूलिव इंटर्नशिप को भी शामिल किया गया। जिसमें पब्लिक हेल्थ सब्जेक्ट की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को स्वच्छता सर्वेक्षण के विषय में न केवल थ्योरी बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी। इसके लिए यूलिव इंटर्नशिप स्कीम को शामिल किया गया है। यह कुल 18 अंकों का है। इसमें मिले नंबर भी स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम की रैकिंग को बढ़ाने में मददगार होंगे।
फैक्ट्स: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023
-8वें संस्करण की तैयारियां हो चुकी हैं पूरी
-95 सौ अंक पर होगा स्वच्छता सर्वेक्षण
-1 जुलाई से शुरू हो चुका है फील्ड असेसमेट
-18 नंबर का नया सेशन यूलिव जोड़ा गया
यूनिवर्सिटी के स्टूडेट्स होंगे शामिल
सीएसजेएमयू यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ से जुड़े कोर्स की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को यूलिव इंटर्नशिप के लिए नगर निगम हायर करे्रगा। उन्हें गार्बेज निस्तारण से जुड़ी थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी देगा। उन्हें वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में यह जानकारी दी जाएगी कि किस तरह से घर, होटल व कॉमर्शियल संस्थानों ने गीले कूड़े का निस्तारण कर खाद व अन्य सामान को बनाया जाता है। इसके लिए कानपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले 18 स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। उन्हें गार्बेज कलेक्शन से लेकर उसके निस्तारण तक के सभी पहलुओं को बताया जाएगा।
जहां जाएंगे वहां करेंगे यूज
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत इंटर्नशिप करने वाले स्टूडेंट्स को 8 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी नगर निगम देगा। इसके पीछे उद्देश्य है कि अभी नगर निगम स्वच्छता के लिए लोगों को अवेयर कर रहा है और अब ऐसा मैकेनिजम तैयार किया जा रहा है कि पब्लिक हेल्थ से जुड़े स्टूडेंट्स जहां भी जॉब करें उन्हें गार्बेज कलेक्शन व निस्तारण की पूरी जानकारी हो सके और वह इसका प्रयोग अपने संस्थान में कर सके। इस स्कीम में अगले चरण में होटल मैनेजमेंट से जुड़े स्टूडेंट्स को भी शामिल किया जाएगा। ताकि घरों, संस्थानों व बड़े पैमाने पर होटल से निकलने वाले गीले कूड़े को अपने स्तर पर निस्तारण करने की तरीकों को वह सीख सके और उन्हें वहां फॉलो कर सके।
सेलेक्शन प्रॉसेस शुरू
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत इस तरह की पढ़ाई कराने से भविष्य में स्वच्छता को लेकर न केवल लोग जागरूक करे बल्कि अपने रूटीन व प्रोफेशनल वर्किंग में भी इसे फॉलो कर सके। इस तरह की ट्रेनिंग चलाने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में 18 अंक रखे गए है। जिन्हें पाने के लिए इंटर्नशिप स्कीम को फॉलो करना होगा। कानपुर निगम ने स्कीम को फॉलो भी कर रहा है और उसके लिए यूनिवर्सिटी के 18 स्टूडेंट्स का सलेक्शन का प्रोसेज स्टार्ट भी कर दिया है। यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है, फिलहाल 18 स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए नगर निगम 18 अंक हासिल करने की तैयारी में है। होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को भी इसमें मौका देने की तैयारी हो रही है।
पब्लिक हेल्थ कोर्स से जुड़े स्टूडेंट्स को यूलिव इंटर्नशिप स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कराया जाएगा। इसके लिए सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा। वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की थ्योरी व प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाएगी।
- डॉ। अमित सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम