कानपुर (ब्यूरो)। कोकाकोला चौराहे से आपको जीटी रोड पार कर 80 फीट रोड या मोतीझील की ओर जाना हो तो आपको लंबी दूरी तय कर यू-टर्न करना होता है। हर दिन शहर में सफर करने वाले को तो यह मालुम है, लेकिन कोई बाहरी फंस जाए तो उसे व्हीकल ड्राइव करते समय पूछताछ करनी होती है। सिटी की कई दूसरी रोड्स पर भी यहीं प्रॉब्लम है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से वन-वे, नो पार्किंग, नो एंट्री, यू-टर्न तो लागू कर दिया गया लेकिन इनके साइनेज बोर्ड नहीं लगाए गये। जिसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए अब शहर में 31 सौ मीटर में कंकरीट बैरियर बिछाने की प्लानिंग की गई है। 650 स्थानों पर साइनेज लगाए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने नगर निगम से मदद मांगी है।
कई जगह किया डायवर्जन
कानपुर कमिश्नरेट में स्थित पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिण और मध्य जोन में पुलिस विभाग ने ट्रैफिक रूट पर कई डायवर्जन किए हैं। दक्षिण में गोविंद पुरी पुल को वन वे किया है। इसके दोनों ओर उतरते ही बैरियर लगा दिये गये हैं ताकि रोड से सिर्फ चौराहे से लोग एक तरफ से दूसरी ओर जा सकें। रोड पर यहां कई जगह रॉन्ग कट को भी बंद कर दिया गया है। इसी तरह सर्वोदय नगर में आरटीओ के बाहर रूट को अस्थाई बैरियर लगाकर डायवर्जन किया गया है। यहां यू टर्न के साथ ही वन-वे भी किया गया है। रावतपुर चौराहे की ओर जाने के लिए भी वन-वे है। यहां भी पुलिस ने बैरियर लगाकर वनवे कर दिया है। इसी तरह आईआईटी से रामादेवी तक कई अवैध कट और चौराहों को बंद किया है। यहां यू-टर्न विधि से ट्रैफिक का संचालन किया जा रहा है।
साइनेज बोडर््स से मिलेगी पब्लिक को हेल्प
हर जगह अभी अस्थाई बैरियर लगाए गए हैं। अब इन सभी को स्थाई रूप से कंकरीट बैरियर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही इन मार्गों पर नो-ई-रिक्शा जोन, यू-टर्न, वन-वे, नो-पार्किंग, नो-एंट्री, शराब पीकर वाहन न चलाए जाने के साइनेज बोर्ड्स लगाए जाएंगे।
नगर निगम करेगा व्यवस्था
एडीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने नगर निगम को पत्र लिखकर कंक्रीट बैरियर और ट्रैफिक साइनेज बोर्ड्स लगाने की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैिफक को सुचारू करने के लिए बैरियर और साइनेज बोर्ड ट्रैफिक पुलिस लाइन में उपलब्ध कराएं जाएं ताकि, चिहिन्त स्थानों पर इन्हें स्थापित किया जा सके।