कानपुर(ब्यूरो)। कानपुराइट्स को कचहरी में लगने वाले जाम से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल लंबे समय से फंसी मल्टीलेवल पार्किंग की जमीन को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। यह जमीन नजूल की है और इसे कुछ शर्तों के साथ आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से आवंटित कर दी गई है। तीन वर्ष के अंदर जमीन पर निर्माण कार्य पूरा करना होगा नहीं तो विभाग इसे वापस ले लेगा। ऐसे में पार्किंग का निर्माण करने वाली जल निगम की इकाई की सीएंडडीएस की टीम लैंडयूज प्रोसेस को पूरा करने की कवायद में जुट गई है।
किसी निजी संस्था को नहीं
नजूल की जमीन पर पार्किंग बनाने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से प्रमुख सचिव आवास को चि_ी लिखी गई थी। जिसके बाद अब मंजूरी दे दी गई है। तहसील के पीछे खाली पड़ी नजूल की भूमि संख्या 89, 90, 91 और 92 को प्रमुख सचिव नितिन गोकर्ण ने आवंटित कर दिया है। जारी शासनादेश के मुताबिक, तीन वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। भूमि का यूज सिर्फ सरकारी विभाग करेगा। इसे किसी निजी संस्था को नहीं दिया जाएगा। सीएंडडीएस के अधिकारियों के मुताबिक, मल्टीलेवल पार्किंग की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
37 करोड़ रुपए का टेंडर
कचहरी में जाम की समस्या को देखते हुए मल्टीलेवल पार्किंग का प्रपोजल तैयार किया गया था। जिसका कार्य जल निगम की निर्माण इकाई सीएंडडीएस को कार्य सौंपा गया है, इसके लिए जनवरी 2022 में लगभग 37 करोड़ रुपए का टेंडर किया जा चुका है, लेकिन नजूल की जमीन होने के कारण काम आगे नहीं बढ़ सका था। बता दें कि कचहरी में आने वाले ज्यादातर वकील और अन्य लोग वीआईपी रोड पर ही गाडिय़ां पार्क कर देते हैं, जिस कारण रोजाना यहां पर जाम लगता है, पार्किंग बनने से जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
मल्टीलेवल पार्किंग: एक नजर में
- आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने प्रोजेक्ट को दी हरी झंडी
- मल्टीलेवल पार्किंग 3800 वर्ग मीटर में बनने का प्रपोजल है
- इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार फ्लोर ऊपर बनेंगे
- इसके निर्माण के लिए सीएंडडीएस की आर्किटेक्ट एजेंसी ने सर्वे किया
- पार्किंग में 348 कार, 176 बाइक खड़ी करने की कैपेसिटी होगी
- कार पार्किंग में हाइड्रोलिक सिस्टम का भी यूज किया जाएगा।
हाईलाइट्स
- 3800 वर्गमीटर से बनेगी पार्किंग
- 37 करोड़ रुपए की आएगी लागत
2022 जनवरी में हो चुका है टेंडर
348 कार पार्किंग की जगह
176 बाइक पार्किंग की जगह