कानपुर(ब्यूरो)। ई-बसों में अगले सप्ताह से एमएसटी सेवा शुरू हो जाएगी। एमएमटी बनवाने वाले यात्रियों को किराये में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। प्रथम चरण में एमएसटी अहिरवां तथा रावतपुर बस अड्डे में बनेगी। एमएसटी बनवाने के लिए शैक्षिक संस्थानों सहित अन्य संस्थानों में शिविर भी लगाए जाएंगे।


80 बसें दौड़ रहीं
प्रदूषण रहित वातानुकूलित ई-बसों का सफर शहर के यात्रियों को काफी भा रहा है। पिछले वर्ष दिसंबर में शहर में 20 ई-बसों का संचालन शुरू किया गया था। वर्तमान में 80 ई बसों का संचालन होने लगा है। जल्द ही 100 बसें संचालित होने लगेंगी। ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत देने के लिए ई-बसें ङ्क्षबदकी, घाटमपुर व उन्नाव तक चल रही हैं। इससे यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए अगले सप्ताह से एमएसटी सेवा शुरू करने जा रही है।


100 रुपए देने होंगे
कानपुर ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी ङ्क्षसह ने बताया कि एमएसटी कार्ड बनवाने वालों को किराये में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। एमएसटी कार्ड अहरिवां स्थित ई-बस डिपो पर तथा रावतपुर स्थित बस अड्डे पर बनाए जाएंगे। इसके लिए यात्री को 100 रुपये अदा करने होंगे। इसे ऑनलाइन रिचार्ज कराया जा सकेगा। भविष्य में ई-बस व मेट्रो में एक ही एमएसटी कार्ड से सफर करने की सुविधा भी दी जाएगी।