Rajdhani Express
राजधानी एक्सप्रेस टेनिस स्टार लिएंडर पेस की डेब्यू फिल्म है और क्या कमाल डेब्यु् किया है पेस ने नो डाउट एक नॉन एक्टर को कंप्लीट एक्टर में तब्दील होते देखने का खूबसूरत अहसास है यह फिल्म । चार लोग राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली से मुंबई का सफर कर रहे हैं जिनमें से एक हैं एक बंगाली बाबू मि। बनर्जी (प्रियांशु चटर्जी), दूसरे हैं मुंशी (सुधांशू पाण्डे ), तीसरी एक एस्पायरिंग एक्ट्रेस और माडल सुनीता (पूजा बोस) और चौथा है लोअर मिडिल क्लास को बिलांग करने वाला केशव (लिएंडर पेस)। इन चारों के एक्सपीयरेंस, सोच और एक्सप्रेशन के साथ कहानी आगे बढ़ती है। हर कोई एक दूसरे पर किस तरह इफेक्ट करता है और उनके जरिए सोसाइटी की सोच और डेवलपमेंट पर कमेंट करती हुई फिल्म मंथर गति से आगे बढ़ती रहती है।
डायरेक्टर अशोक कोहली की यह फिल्म राजनीति और आरक्षण की तरह राजनीतिक नहीं है, ना ही थ्री इडियट और तारे जमीं की तरह सवाल करती है और ना ही रंग दे बंसती और नो वन किल्डर जेसिका की तरह थॉट प्रवोकिंग है यह एक अलग ही जॉनर की फिल्म है जिसमें हर करेक्टर हमारे आस पास का लगता है।
फिल्म में केशव के तौर पर पेस ने अपनी ग्रिप बनाए रखी है उनकी डायलॉग डिलीवरी भी शानदार है। जबकि दूसरे करेक्टर्स में जिम्मी शेरगिल हमेशा की तरह कमाल हैं। टिकिट कलेक्टर के रोल में सत्यम शर्मा इंप्रेस करने में सक्सेजफुल रहे हैं। कुल मिला कर अगर आप अच्छी फिल्मों के शौकीन हैं तो एक बार राजधानी एक्सप्रेस जरूर देखें।
Director: Ashok Kohli
Cast: Leander Paes, Leander Paes, Priyanshu Chatterjee, Sudhanshu Pandey
Table No 21
आदित्य दत्त की इस मूवी को सिर्फ एक लाइन में डिस्क्राइब किया जा सकता है कि इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल अपने टीवी रियल्टी शो सच का सामना को खुद खेलते नजर आए हैं बस इस बार उनका रोल होस्ट का नहीं गेस्ट का है और इसमें उनके करेक्टर का नाम राजीव खंडेलवाल नहीं है।
एक प्राइस जीत कर फिजी घूमने पहुंचे विवान (राजीव खंडेलवाल) और सिया (टीना देसा) की मुलाकात मि। खान (परेश रावल) से होती है जो उन्हें अपने गेम शो टेल ऑल ट्रुथ में इनवाइट करते हैं जिसकी प्राइस मनी है 21 करोड़ और यहीं से कहानी में पंच आता है।
कहानी बताने लायक इतनी है बाकी जब आप इस फिल्म को देखेंगे उससे समझें क्योंकि यह एक सस्पेंस थ्रिलर है और इससे ज्यादा बताना कहानी के सस्पेंस को खत्म करना है. जहां तक फिल्म की बात की जाए तो स्लो चलने के बावजूद कहीं भी बोर नहीं करती और एंड तक व्यूअर्स के साथ कनेक्ट करती है और उन्हें सीट्स से बांध कर रखती है।
राजीव खंडेलवाल अपनी हर फिल्म में इंप्रेस करते हैं इस फिल्म में भी वो कमाल लगे हैं हर शॉट में बिना लाउड हुए वो एक्स्ट्रीम सिचुएशंस को डील करते हैं। परेश रावल एक बिलकुल डिफरेंट अवतार में दिखाई दिए जिसे देख कर लोग सरप्राइज हो जायेंगे। फिल्म देखने लायक है और लंबे समय तक याद रहेगी।
Director: Aditya Datt
Cast: Rajeev Khandelwal, Tena Desae, Paresh Rawal
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk