फिल्म की कहानी इनिशियली एक सुपर फीशीयल स्टोरी की तरह आगे बढ़ती है पर सेकेंड हाफ में आते आते उसकी पकड़ बेहद स्ट्रांग हो जाती है और वो आपको अपने जादू में बांध लेगी। सेकेंड हॉफ फिल्म का स्ट्रांग पार्ट है। रणदीप हुड्डा एक फोटोग्राफर है जिसकी मुलाकात सारा से एक रेस्टोरेंट में होती है जहां वो एक वेट्रेस है। दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं तभी सारा को पता चलता है कि उसके ब्वॉय फ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड मिसिंग है और पुलिस को रणदीप पर भी शक है।

 

स्टोरी नार्मल स्पीड से आगे बढ़ती रहती है खूबसूरत लोकेशंस के बीच गुथा हुआ सपेंस आपको सीट से बांधे रखता है। हर करेक्टर आपको ग्रे नजर आएगा हरेक को आप शक की निगाह से देखेंगे यहां तक कि फिल्म का हीरो भी इससे बच नहीं पाता है और आखिर तक असली कल्पिट के बारे में अंदाजा नहीं लगता ओर जब राज खुलता है।

म्यूजिक भट्ट कैंप की फिल्मों का एसेट होता है इस फिल्म में भी प्रीतम और उनके बैंड ने इस ट्रेडीशन को मेनटेन किया है। हर एक्टर अपने करेक्टर के फ्रेम में एकदम फिट है और उस की एक्टिंग देख कर लगता है कि वो उसी रोल के लिए बना है। इमरान हाशमी के बिना भी मर्डर 3 कंप्लीट फिल्म है और उनकी कमी फील नहीं होती।

विशेष भट्ट एज डायरेक्टर अपने डेब्यु में सक्सेजफुल रहे हैं। हर फ्रेम में उनकी मेहनत दिखाई दे रही है। फिल्म बहरहाल मिस करने वाली नहीं है और आपके वीकएंड का प्लेजेंट सेलिब्रेशन पार्ट बनने लायक है। इस फिल्म का मर्डर और मर्डर 2 से कोई भी कनेक्शन नहीं है।

Director: Vishesh Bhatt

Cast: Randeep Hooda, Aditi Rao Hydari, Sara Loren

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk