Spacial 26

19 मार्च 1987 को मुंबई के ओपेरा हाउस स्वॉइड कयर पर सिटी की सबसे बड़ी ज्वेलरी  शॉप पर 26 लोगों की एक टीम के अचानक मारे छापे की रियल स्टोरी से जुड़ी सर्च पर बनी फिल्म का नाम है स्पेशल 26. डायरेक्टर नीरज पांडे ने इस सब्जेक्ट पर खासी मेहनत की है और फिल्म  का हर ट्विस्ट और टर्न बेहद इंट्रस्टिंग बन पड़ा है।

अजय कुमार (अक्षय कुमार) की सेल्फ मेड इन्वेस्टि़गेशन टीम है उसकी इस स्पेशल टीम में 8 बच्चों का फादर शर्मा जी (अनुपम खेर), इकबाल (किशोर कदम) और जोगेंद्र (राजेश शर्मा) सब तरह के लोग हैं। यह टीम करप्ट  मिनिस्टर्स और ब्लैंक मनी अर्न करने वाले लोगों के अगेंस्ट काम करती है। एक रेड के दौरान अजय सीबीआई के नाम पर लोकल पुलिस सब इंस्पेमक्टर रणबीर सिंह (जिमी शेरगिल) और लेडी पुलिस कांस्टेबल (दिव्या दत्ता) को अपने साथ इनवाल्व कर लेता है और एक करप्ट मिनिस्टर के यहां से करोड़ों की इललीगल मनी बरामद करके सब इंस्पेक्टर और लेडीकांस्टेबल को छोड़ कर चला जाता है। मनी के इललीगल होने के कारण मिनिस्टर साहब रिर्पोट तो नहीं फाइल करते लेकिन सब इंस्पेवक्टलर और लेडी कांस्टेबल जरूर सस्पेंड हो जाते हैं और तब वो दोनों स्मार्ट सीबीआई इंस्पेक्टर वसीम खान (मनोज बाजपेयी) के साथ शुरू करते हैं नकली सीबीआई टीम की तलाश. 

अक्षय कुमार के प्वाइंट ऑफ व्यू से फिल्म कतई यू टर्न है जो उनके करियर में माइल स्टोट साबित होगी। इस जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया है। दूसरी साइड में जिम्मीं शेरगिल हमेशा की तरह इंप्रेस करते हैं। मनोज बाजपेयी अपने रोल में खूब जंचे हैं। एक रियल लाइफ सब्जेक्ट  का ट्रीटमेंट आसान नहीं होता पर नीरज पाण्डेंय ने इस टफ टास्क को इजीली कर के दिखाया है.  स्पेजशल 26 एक अवरेज म्यूजिक वाली एक्सीलेंट मूवी है लेकिन इस फिल्म में लीड हिरोइन काजल अग्रवाल के करने के लिए कुछ नहीं है।  
Director :  Neeraj Pandey
Starring :  Akshay Kumar, Kajal Aggarwal, Jimmy Shergill, Manoj Bajpai and Anupam Kher

ABCD

जब फर्स्ट टाइम रेमो डिसूजा डांस इंडिया डांस में एज जज आए थे तब किसी को अंदाज नहीं था कि वो इतने जबरदस्त क्रेज और डांस आइकॉन के तौर पर पहचान बना लेंगे। लेकिन एबीसीडी बना कर वो एक और हाइट क्रास कर गए हैं और इंडिया के फर्स्ट डांसिंग आईकॉन प्रभू देवा के साथ जो फियरलेस एक्सपेरिमेंट उन्होंने किया है वो बेहद एप्रिशिएट करने के काबिल है।

इंडिया में सीरियस डांस फिल्में ना के बराबर ही बनी हैं और जो एक आध फिल्म बनी भी है उसमें कभी रोमांस और कभी किसी दूसरे इमोशन का फ्लेवर डाल कर उसे हिट कराने की कोशिश की गयी है। एनी बडी कैन डांस पहली ऑनेस्ट कोशिश है जो डांस के लिए ही की गयी है और फिल्म  का सेंट्रल आइडिया डांस ही है। कहानी बेशक दो लाइन की है विष्णु (प्रभु देवा)के लिए डांस ही जीने का मकसद है और उसी के चलते अपने बिजनेस पार्ट्नर के के मेनन की घटिया चालों के कारण कोरियोग्राफी का सक्सेजफुल करियर और मुंबई छोड़ने का डिसीजन बदल कर वह गणेशोत्सव के लिए पूरे जोश से डांस की तैयारी कर रहे एक डांस ग्रुप को इंडिया का बेस्ट डांस ग्रुप बनाने का इरादा कर लेता है और नए सिरे से एक टोटल डिफरेंट लाइफ स्टाइल अपनाता है जो एक डांस कोच की लाइफ है।
 
इस फिल्म की यूएसपी वही है जो एक डांस फिल्म की होनी चाहिए जबरदस्त और बिलकुल यूनीक कोरियोग्राफी। अच्छे डांस के लिए अच्छे म्यूजिक और सांग्स का होना जरूरी है और फिल्म में वो खासियत भी मौजूद है। फिल्म का फर्स्टं हाफ तो बेहद लाजवाब है सेकेंड हाफ में कुछ ढीलापन फील होता है और फिल्म खिंचती हुई फील होती है पर एक सच्ची फिल्म को इतनी सी बात के लिए राइट ऑफ नहीं किया जा सकता। हर डांस लवर के लिए इंडिया की फर्स्ट थ्री डी डांस फिल्म एक ट्रीट है और इसे मिस करना बेवकूफी होगी। यह हॉलीवुड की स्टे्प अप सीरीज से इंस्पायर्ड है या नहीं यह आप फिल्म देख कर खुद ही डिसाइड कर लीजिएगा.   
Direction:Remo DSouza
Cast:Salman Khan, Lauren Gottlieb, Prince Gupta, Dharmesh Yelande, Mayuresh Wadkar, Vrushali Chavan, Prabhu Deva, Ganesh Acharya

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk