कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी कानपुर की ओर से स्थापित फाउंडेशन फार एडवांस्ड कंसल्टिंग, एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (आईएफएसीईटी) ने अत्याधुनिक तकनीकों में आनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू करने के लिए स्काई स्किल एकेडमी के साथ एमओयू किया है। कोर्सों में इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी एंड पावरट्रेन, आटोनामस व्हीकल एंड एडीएएस, एंबेडेड सिस्टम, व्हीकल डिजाइन एंड एनालिसिस, एएनएसवाईएस, सालिडवर्क्स और अन्य हैैं।
स्किल्ड यूथ की डिमांड
चीफ इंवेस्टिगेटर प्रो। फनी ने कहा कि उभरते उद्योग जैसे सीएडी और विश्लेषण, इंटरनेट आफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, एआई और एंबेडेड सिस्टम आदि जैसे टेक्नोलॉजी में स्किल्ड यूथ की डिमांड बढ़ रही है।
यह एमओयू ट्रेंड प्रोफेशनल्स की कमी को पूरा करने में मदद करेगा। स्काई स्किल एकेडमी के सीईओ हिमांशु शेखर पांडा ने कहा कि आईएफएसीइटी को एकेडमिक एक्सीलेंस और रिसर्च स्किल के लिए जाना जाता है। इनसे जुडक़र हम यूथ को बेहतर तरीके से स्किल कर सकते हैैं।