कानपुर(ब्यूरो)। कानुपराइट्स का फेवरिटी डेस्टीनेशन मोतीझील को अब टूरिस्ट हब के रूप में डेवलप करने की तैयारी चल रही है। मोतीझील की तस्वीर बदलने के लिए नगर निगम और केडीए ने पूरा खाका तैयार किया है। इन जगहों के पार्कों को आकर्षण रूप दिया जा रहा है। आने-जाने वाले लोगों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन का कहना है कि कारगिल पार्क का निर्माण साढ़े चार करोड़ रुपए और तुलसी उपवन को साढ़े तीन करोड़ रुपए में डेवलप करने का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसका काम पूरा होते ही टूरिस्टों की यहां पर ज्यादा से ज्यादा आने की संभावना रहेगी।

मोतीझील में पांच पार्क

दरअसल, मोतीझील परिसर में केडीए और नगर निगम के कुल पांच पार्क है। इसमें केडीए ने पहले ही बाल उद्यान और म्यूजिकल फाउंटेन का ब्यूटीफीकेशन करवाया है। वहीं, कारगिल पार्क का ब्यूटीफीकेशन कराया जा रहा है। अब तुलसी उपवन का भी नगर निगम रंगरूप बदलने जा रहा है। इसके अलावा रामायण थीम पार्क बनाया गया है इसमें लाइट एंड साउट लेजर शो से रामायण दिखायी जाती है।

एक नजर में जाने पार्को का हाल

3.50 करोड़ से तुलसी उपवन पार्क ब्यूटीफीकेशन

19 जुलाई को होगा टेंडर

6 महीने में बदलेगा रंगरूप

सुविधा- पाथवे, झूले, झील का ब्यूटीफीकेशन, मूर्तियों का रंगरोगन, बैठने की व्यवस्था

---------

4.50 करोड़ से कारगिल पार्क का ब्यूटीफीकेशन

-2022 अगस्त तक कार्य पूरा

-5 हजार लोग टहलने आते हैं

-1.8 किमी का ङ्क्षसथेटिक जाङ्क्षगग ट्रैक, रङ्क्षनग, वाङ्क्षकग के लिए तीन अलग अलग सर्किट बनेंगे

लाइङ्क्षटग, म्यूजिक, सीसीटीवी, वाईफाई, झूले, झील लूडो,

-------------------

बाल उद्यान मोतीझील

7.50 करोड़ से ब्यूटीफीकेशन

सुविधा- कृत्रिम झील, बोङ्क्षटग, पाथवे, बैठने की बैंच, कैंटीन और आधुनिक लाइटें

---------------

म्यूजिकल फाउटेंन

3.21 करोड़ से निर्माण

सुविधाएं -म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर शो व वीडियो शो और छतरी तले बैठने की व्यवस्था।

दोनों पार्क में आने वालों के वाहन खड़े कराने के लिए एक पार्किंग स्थल का भी निर्माण

-------------------

राजीव वाटिका, रामायण थीम पार्क

5.5 करोड़ से थीम पार्क

लेजर लाइट शो से त्रेतायुग के जीवंत दर्शन, धार्मिक पुस्तकालय भी है।

10 हजार मोतीझील में रोज टहलने और घूमने आते है