- अप्रैल और मई में कानपुर में चार लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
- अप्रैल के दूसरे हफ्ते में अब तक सबसे ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
kanpur@inext.co.in
KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब थम चुकी है। मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई यह दूसरी लहर मई के आखिरी तक आते-आते काबू में आ गई है। कानपुर में बीते दो महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण से जो कहर बरपा है। उससे बचने के लिए वैक्सीनेशन में भी इसी दौरान सबसे ज्यादा रफ्तार पाई है। अप्रैल और मई महीने में कानपुर में 4.62 लाख लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट या सेकेंड डोज दी गई। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा 76,998 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। हांलाकि मई महीने में अब तक सबसे ज्यादा 2.61 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
किस हफ्ते कितना वैक्सीनेशन-
16 से 22 जनवरी-2,177
23-29 जनवरी-7,099
30जनवरी से 5 फरवरी-4,083
6 से 12 फरवरी-4,865
13 से 19 फरवरी-8,775
20 से 26 फरवरी-10,417
27 फरवरी से 5 मार्च-4,530
6 से 12 मार्च-15,206
13 से 19 मार्च-45,636
20 से 26 मार्च-25,564
27 मार्च से 2 अप्रैल-10,768
3 से 9 अप्रैल-48,521
10 से 16 अप्रैल-76,998
17 से 23 अप्रैल-35,888
24 से 30 अप्रैल-29,329
1 मई से 7 मई-40,306
8 से 14 मई-42,892
15 से 21 मई-57970
22 से 28 मई-70,334
29 मई से 3 जून तक-49,962
6,24,068- लोगों को कानपुर में अब तक लगी वैक्सीन
5,19,662- को लगी फर्स्ट डोज
1,04,406- को लगी सेकेंड डोज
यूपी के बड़े शहरों में लगी कितनी वैक्सीन-
लखनऊ- 9.77 लाख
कानपुर- 6.24 लाख
गाजियाबाद- 6.21 लाख
मेरठ- 6.19 लाख
प्रयागराज- 6.05 लाख
वाराणसी-5.47 लाख
गोरखपुर- 5.46 लाख
आगरा- 5.20 लाख