-सिटी में कोरोना वायरस के 98 नए संक्रमित मिले, बीते साल 28 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले
-हैलट में दो संक्रमितों की मौत, मौतों का आंकड़ा 849 हुआ,19 हुए रिकवर
>KANPUR@inext.co.in
KANPUR : सिटी में वेडनसडे को 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिले। बीते 4 महीनों में कोरोना संक्रमितों की एक दिन की संख्या का यह सबसे बड़ा आंकड़ा था। वहीं इलाज के दौरान एलएलआर हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में सिविल लाइंस निवासी 45 साल के संक्रमित युवक की मौत भी हो गई। मंगलवार देर रात को भी आदर्श नगर में रहने वाली 53 साल की महिला ने कोविड आईसीयू में दमतोड़ दिया था। लगातार नए संक्रमित मिलने के बाद वेडनसडे को सिटी में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 428 हो गई। सीएमओ की 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक होम आइसोलेशन में 13 और एलएलआर हॉस्पिटल से 5 संक्रमितों को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर किया गया।
मार्च में 1 की मौत
सिटी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वायरस से मौतों की संख्या भी बढ़ गई है। 2021 में बुधवार तक कुल 27 संक्रमितों की मौत हुई। इसमें से 11 की मौत मार्च में ही हुई। बीते 15 दिनों में ही 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद सिटी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 849 हो गई है। एलएलआर हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में एक दर्जन से ज्यादा संक्रमित गंभीर हालत में भर्ती हैं।
इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित-
नेहरू नगर, आजाद नगर, किदवई नगर, केशव नगर, सिविल लाइंस, चकेरी, कौशलपुरी, चमनगंज, धारीपुरवा, रायपुरवा,दबौली, परमट,बारादेवी,आईआईटी,मालरोड,बिठूर, कृष्णा नगर, आर्य नगर, लखनपुर,पोखरपुर,पनकी, शारदा नगर, अनवरगंज, स्वरूप नगर, नवीन नगर, कल्याणपुर ,चंदारी, हंसपुरम, तिलक नगर, बिरहाना रोड , शास्त्री नगर, अशोक नगर, हितकारी नगर।
इन जगहों से आए लोगों में मिला संक्रमण-
फतेहपुर,सफीपुर, रायबरेली, झांसी, नीमसार।
रेट ऑफ पॉजिटिविटी 1.87 परसेंट
हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक वेडनसडे को कुल 5237 लोगों की कोरोना जांच की गई। जबकि 98 संक्रमित मिले। इस लिहाज से वेडनसडे को रेट ऑफ पॉजिटिविटी 1.87 परसेंट रहा। 5237 सैंपलों में सबसे ज्यादा 2460 लोगों की एंटीजेन किट से जांच की गई। जिसमें 62 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 2265 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि 512 लोगों की ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच की गई।