कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में जर्नी के दौरान मार्निंग टी के अलावा लंच, इवनिंग टी विद स्नैक व डिनर का ऑर्डर करने पर पैसेंजर्स को निर्धारित सर्विस चार्ज 50 रुपए पेंट्रीकार वेंडर को पे करना होगा। रेलवे ने पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए सिर्फ मॉर्निंग टी में सर्विस चार्ज हटाने का निर्णय लिया है। यानी अब जर्नी के दौरान फस्र्ट क्लास में मार्निंग टी 35 रुपए व सेकेंड व थर्ड एसी में 20 रुपए की मिलेगी।
टिकट में जुड़ा कैटरिंग चार्ज
एनसीआर सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि शताब्दी, राजधानी, वंदेभारत, दुरंतो समेत वीआईपी ट्रेनों में टिकट के दौरान ही कैटरिंग चार्ज जोड़ दिया जाता है। जो ऑप्शनल होता है। इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग के दौरान कैटरिंग की सर्विस लेने वाले पैसेंजर्स को आईआरसीटीसी की तरफ से निर्धारित मार्निंग टी, ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर मुहैया कराया जाता है। कैटरिंग का ऑप्शन नहीं लेने वालों से टिकट में कैटरिंग चार्ज नहीं लिया जाता है। लेकिन, पैसेंजर्स जर्नी के दौरान अगर खाने पीने का ऑर्डर करते है तो इमरजेंसी सर्विस के तौर पर उनसे 50 रुपए सर्विस चार्ज के रूप में लिया जाता है। जिससे मॉर्निंग टी को मुक्त कर दिया गया है।
ट्रेन में मार्निंग टीम के रेट
- राजधानी, दुरंतो व शताब्दी के फस्र्ट क्लास में मार्निंग टी 35 रुपए
- राजधानी, दुरंतो, शताब्दी के सेकेंड व थर्ड क्लास में टी 20 रुपए
- दुरंतो के स्लीपर क्लास में 15 रुपए की मिलेगी मॉर्निंग टी
- वंदेभारत एक्सप्रेस में भी मार्निंग टी 15 रुपए की मिलेगी
नए आदेश के मुताबिक, शताब्दी, राजधानी समेत वीआईपी ट्रेनों में जर्नी के दौरान मॉर्निंग टी ऑर्डर करने पर पैसेंजर्स से सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा। सिर्फ चाय की कीमत देनी होगी।
अजीत सिन्हा, सीआरएम, आईआरसीटीसी