कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर-लखनऊ रूट पर पिपरसंड स्टेशन में किए जा रहे नान इंटरलाङ्क्षकग वर्क के कारण रेलवे ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है। तीन से छह जुलाई के बीच अलग-अलग दिन यह ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। वहीं, 18 ट्रेनें देरी से चलेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ ने बताया कि पैसेंजर्स घर से निकलने से पहले नया शेड्यूल जरूर देख लें।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
-11109 -10 झांसी- लखनऊ इंटरसिटी तीन व चार जुलाई को कैंसिल रहेगी।
-12179-80 लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी चार व पांच जुलाई को कैंसिल रहेगी।
-14123-24 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ इंटरसिटी 3 से 6 जुलाई तक कैंसिल रहेगी।
- 01823-24 झांसी-लखनऊ, 04298 कानपुर-लखनऊ, 04295 लखनऊ-कानपुर पांच जुलाई तक नहीं चलेंगी।
- 04296-97 कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया एक्सप्रेस दो से पांच जुलाई को नहीं चलाई जाएंगी।
-11109-10 निरस्त होने के कारण ङ्क्षलक सेवा 22453-54 मेरठ-लखनऊ तीन से छह जुलाई तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट
-13168 आगरा छावनी-ओखा एक्सप्रेस एक जुलाई को कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-मिर्जापुर-पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।
- 09421 अहमदाबाद -दरभंगा समर विशेष तीन जुलाई को कानपुर प्रयागराज-वाराणसी -दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी।
-15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस दो जुलाई को कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-फाफा मऊ-प्रतापगढ़-अयोध्या छावनी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
- 19615 कवि गुरु एक्सप्रेस (उदयपुर-कामाख्या) तीन जुलाई को उपरोक्त रास्ते ही चलाई जाएगी।
- 12597 गोरखपुर-सीएसटी मुंबई चार जुलाई को गोरखपुर-अयोध्या छावनी-प्रतापगढ़-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
- 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी, चार जुलाई को कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-रायबरेली-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी।
- 09418 पटना-अहमदाबाद समर स्पेशल चार जुलाई को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-मिर्जापुर-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलेगी।
- 22531 छपरा -मथुरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच जुलाई को गोरखपुर-अयोध्या छावनी-प्रतापगढ़-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
- 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल चार जुलाई को रायबरेली-डलमऊ-उन्नाव-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाया जाएग।
- 12173 लोकमान्यतिलक-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस भी चार को बदले मार्ग से चलेगी।
ये ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी
- 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल चार जुलाई को 150 मिनट
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 जून से तीन जुलाई तक 240 मिनट, चार जुलाई को 120 मिनट
- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 30 जून को कानपुर सेंट्रल से 40 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।
- 12522 एर्नाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस 30 जून को 150 मिनट देरी से
- 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस एक जुलाई को 90 मिनट देरी से चलेगी।
- 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल एक व दो जुलाइ को 20 मिनट देरी से चलेगी
- 12594 भोपाल-लखनऊ गरीबरथ दो जुलाई को 150 मिनट, 19715 जयपुर-गोमतीनगर 105 मिनट देरी से चलेंगी।