- 1259 लोग क्वारानटीन पर रखे गए, मंडे को नहीं भेजा जांच के लिए कोई सैंपल

KANPUR: लॉकडाउन के दौरान दूसरे शहरों से कानपुर में 4,238 लोग कानपुर लौटे है। कोरोना वायरस की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की की गई। हेल्थ डिपार्टमेट के अधिकारियों का दावा है कि इन लोगों की झकरकटी बस अड्डे और बिल्हौर में स्क्रीनिंग की गई। मंडे तक कुल 1259 लोग कानपुर में क्वारनटीन पर रखे गए हैं। वहीं आईसोलेशन में भर्ती 9 लोगों को घर भेज दिया गया। मंडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक भी सैंपल लखनऊ नहीं ोजा गया। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ल के मुताबिक अब तक 102 सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। कानपुर में अभी कोरोना वायरस पॉजिटिव एक ही एक्टिव पेशेंट हैं। लॉकडाउन के दौरान झकरकटी बस अड्डे पर 3354 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और बिल्हौर बार्डर पर600 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने का दावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से हुआ।

-------------

लू ओपीडी में होगी एडवांस

मेटर्निटी विंग में चल रही लू ओपीडी में पेशेंट और डॉक्टर का कॉन्टेक्ट कम से कम हो सके। इसके लिए अब ओपीडी में वीडियो कैमरे के जरिए पेशेंट देखे जाएंगे। वीडियो कैमरे के जरिए की डॉक्टर पेशेंट से लक्षण और उसकी स्थिति को नोट करेगा। इसके बाद अंदर से ही उसकी दवा का पर्चा दवा काउंटर भेज दिया जाएगा। पेशेंट तक दवा भी रोबोटिक कार के जरिए पहुंचाई जाएगी। एसआईसी डॉ.आरके मौर्या ने बताया कि इसे जल्द शुरू किया जाएगा।