- होम आइसोलेशन के जरिए 16 हजार से अधिक स्वस्थ और हॉस्पिटल्स से करीब 7 हजार पेशेंट हुए डिस्चार्ज
KANPUR: कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे की ओर जा रहा है। नए केसेस की संख्या लगातार गिर रही है और रिकवरी की रफ्तार तेज है। सैटरडे को 99 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जबकि 5491 कोरोना संदिग्धों के सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। 99 नए केस के साथ ही टोटल कोरोना केस 26621 पहुंच गए। हालांकि अब तक इनमें 23 हजार से ज्यादा कोरोना पेशेंट रिकवर हो चुके हैं। इससे सिटी में एक्टिव केस 2879 पर आ गए हैं। सैटरडे को एक कोरोना पेशेंट की डेथ हुई। अब तक सिटी में 702 कोरोना पेशेंट की मौत हो चुकी है।
165 हुए स्वस्थ
सैटरडे को होम आइसोलेशन के जरिए 138 कोरोना पेशेंट स्वस्थ हुए। अब तक 16215 कोरोना पेशेंट होम आइसोलेशन के जरिए रिकवर हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर विभिन्न कोविड हॉस्पिटल्स से 27 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें कांशीराम हॉस्पिटल से 6, रामा से 13, एसपीएम हॉस्पिटल कल्याणपुर से 3, रीजेंसी से 3 और हैलट हॉस्पिटल्स में दो पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए.इस तरह अब तक 6825 पेशेंट डिस्चार्ज हो चुके हैं।
3709 में 40 पॉजिटिव
सैटरडे को 5491 सैंपल्स का कोविड टेस्ट हुआ। इनमें से 3709 एंटीजेन सैंपल के टेस्ट में केवल 40 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। वहीं दूसरी आरटीपीसीआर से 1741 और ट्रू नॉट व सीवी नॉट से 41 सैंपल्स की जांच की गई।
यहां मिले पॉजिटिव
विजय नगर, काकादेव, पांडु नगर, किदवई नगर, कोयला नगर, टीपी नगर, कल्याणपुर, लालबंगला, तिलक नगर, गुजैनी, जाजमऊ, आजाद नगर, कैंट, रायपुरवा, स्वरूप नगर, यशोदा नगर, विष्णुपुरी, दादा नगर, तलाक मोहाल, मेडिकल कालेज कैम्पस, हरजेंदर नगर, गोविन्द नगर, दबौली आदि