-नेहरू नगर के अलावा शहर में 5 और एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सेंटर बनेंगे
KANPUR: मोस्ट पॉल्यूटेड सिटीज में शुमार कानपुर में अब 6 ऑटोमैटिक पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंसर नजर रखेंगे। अभी तक नेहरू नगर में सिर्फ 1 और 8 जगहों पर मैनुअल तरह से मॉनिटरिंग की जाती है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर अब कानपुर में 5 और मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। हाल ही में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 2 और ऑटोमैटिक मॉनीट¨रग स्टेशन को मंजूरी दे दी है जबकि 3 स्टेशनों की स्थापना की पहले ही बोर्ड स्वीकृत कर चुका है। सिटी में अब टोटल 6 मॉनीट¨रग स्टेशन हर मिनट पॉल्यूशन को रिपोर्ट करेंगे।
सरकारी बिल्डिंग में लगेंगे
यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रिजनल ऑफिसर डा। एसबी फ्रैंक्लिन के मुताबिक पहले 3 मॉनिटरिंग सेंटर को आईआईटी, रामादेवी और नवाबगंज के पास लगाया जाना था। बोर्ड ने अब 2 और मॉनिटरिंग सेंटर बनाने के लिए अप्रूवल दिया है। इसके बाद अब नए सिरे से जगह तलाशी जाएगी। किराए पर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने के लिए मुश्किल हो रही है। इसलिए डीएम को लेटर लिखकर सरकारी बिल्डिंग में ये मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने की परमीशन मांगी है।