कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो का सफर शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस दौरान कानपुराइट्स के रोज मर्रा के सफर का हिस्सा भी अब मेट्रो ट्रेन बनने लगी है। कानपुर की मेट्रो ट्रेन देश में सबसे एडवांस है। वहीं अब यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन(यूपीएमआरसी) कानपुर की मेट्रो में सफर करने के अंदाज को अब और भी स्मार्ट बनाने वाला है। क्योंकि मेट्रो में सफर करने के लिए आपको लाइन में लग कर क्यूआर कोड वाला टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा। स्मार्ट फोन से ही खुद ही क्यूआर कोड जेनरेट करना पड़ेगा। उसी को दिखा कर मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। यूपीएमआरसी कानपुर में इस हफ्ते अपने टिकटिंग सिस्टम को और स्मार्ट बनाते हुए मोबाइल एप लांच कर देगा।
बुकिंग के साथ कैंसिलेशन भी
मेट्रो से सफर करने वालों के लिए भीड़ के दौरान स्टेशन पर क्यूआर कोड वाला टिकट लेने के लिए अक्सर लाइन लगानी पड़ती है। कई बार सफर में लगने वाले समय से ज्यादा वक्त टिकट की लाइन में लग जाता है। पैसेंजर्स का समय बचाने और वे घर से ही टिकट खरीद सकें, इसके लिए मेट्रो एडमिनिस्ट्रेशन कानपुर मेट्रो को लेकर मोबाइल एप लेकर आ रहा है। अगले हफ्ते यह एप लांच हो जाएगा। इस एप के जरिए टिकट खरीदने के साथ ही उसे कैंसिल भी खुद ही किया जा सकेगा।
कानपुर मेट्रो एप ही होगा नाम
क्यूआर कोड टिकट से सफर करने की सुविधा देने के बाद यूपीएमआरसी अब कानपुर मेट्रो के नाम से एप लांच करने जा रहा है। इसमें मोबाइल पर ही टिकट आ जाएगा। एप के जरिए आनलाइन पेमेंट करके क्यूआर कोड जेनरेट किया जा सकेगा। मोबाइल स्क्रीन पर क्यूआर कोड को मेट्रो स्टेशन पर लगे आटोमेटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से टच कर प्लेटफार्म पर पहुंचा जा सकेगा। एप में ये सुविधा भी होगी कि टिकट लेने के बाद उस दिन किसी भी टाइम पर यात्रा की जा सकेगी। यात्रा ना करनी हो तो टिकट की कीमत वापस ली जा सकेगी।
हर तरह की जानकारी भी
एक साथ अगर बहुत से लोग यात्रा कर रहे हैं तो एक ही मोबाइल से सभी के टिकट एक बार में ही लिए जा सकेंगे। इसमें कितने लोग हैं, यह संख्या डालने का विकल्प होगा। किस स्टेशन से किस स्टेशन जाना है और कितने लोग हैं, यह डालते ही एप टिकट का किराया बता देगा। इस एप में स्टेशन की आसपास की जगह, अगली ट्रेन कितने बजे हैं, आसपास कौन से मोहल्ले हैं। कौन से हास्पिटल स्टेशन के करीब हैं, इनकी भी जानकारी रहेगी। मोबाइल एप के जरिए आनलाइन पेमेंट सीध्ेा खाते से किया जा सकेगा।
गो एप भी होगा लांच
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक अभी कानपुर मेट्रो के लिए मोबाइल एप लांच की जा रही है। इसके बाद गो कार्ड भी लांच किया जा सकेगा। इस कार्ड के जरिए मेट्रो में सफर करने के साथ ही कई और सुविधाओं जैसे आनलाइन बिल पेमेंट, मोबाइल रीचार्ज जैसी फैसेलिटीज भी मिलेंगी।