कानपुर(ब्यूरो)। मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए अब आपको मेट्रो स्टेशन पहुंच कर टिकट के लिए विंडो पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। अब घर बैठे मोबाइल से भी ऑनलाइन टिकट जेनरेट किया जा सकता है। ट्यूजडे को यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर कानपुर मेट्रो ट्रैवल एप का शुभारंभ किया। फिलहाल इस एप के जरिए मोतीझील से आईआईटी तक के मेट्रो रूट पर सफर किया जा सकेगा। आगे जैसे जैसे मेट्रो का संचालन शुरू होगा। वहां भी इस सुविधा का फायदा लेते हुए सफर किया जा सकेगा।
दोनों ही प्लेटफार्म पर
कानपुर मेट्रो ट्रैवल एप नाम की इस एप को एंड्रायड व आईओएस दोनों आपरेटिंग प्लेटफार्म पर लांच किया गया है। जिसमें टिकट बुकिंग के साथ और भी कई सुविधाएं हैं। यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने इस दौरान कहा कि कानपुर मेट्रो को लोगों का लगातार सपोर्ट मिल रहा है। शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तस्वीर बदल रही है। इसी कड़ी में मोबाइल एप लांच किया जा रहा है। इसके अलावा जल्द ही मेट्रो कार्ड भी लांच किया जाएगा।
ऑनलाइन पेमेंट भी
कानपुर मेट्रो ट्रैवल एप को अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर अपलोड कर पैसेंजर टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेगा। टिकट बुक करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद एक क्यूआर कोड जेनरेट होगा। जिसे संबंधित स्टेशन की आटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट पर स्कैन कर स्टेशन में इंटर करते हुए मेट्रो ट्रेन में सफर किया जा सकता है। एप में बुकिंग के साथ बुकिंग हिस्ट्री भी पता चल सकेगी। इसके अलावा नजदीकी मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए नेविगेशन में भी मदद मिलेगी।
20 लोगों के लिए ग्रुप टिकट
इसके अलावा एप के माध्यम से गु्रप टिकट भी बुक किया जा सकता है। जिसमें मिनिमम 5 लोग और मैक्सिमम 20 लोगों के लिए एक बार में ही मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुक किया जा सकता है.ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान भी ट्रैवल टाइम लिमिट लागू रहेगी। जोकि अलग अलग स्टेशन में यात्रा करने के लिए 120 मिनट है। सिंगल जर्नी टिकट एक बार जेनरेट होने के बाद रिफंड नहीं हो सकेगा।
------------------
फूलबाग में बनेगा आरएसएस
यूपी मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने टयूजडे को फूलबाग में कानपुर मेट्रो के दूसरे रिसीविंग सबस्टेशन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। आईआईटी से नौबस्ता तक मेट्रो के कोरीडोर-1 में मेट्रो चलाने के लिए बिजली सप्लाई इसी रिसीविंग सबस्टेशन से होगी। एक रिसीविंग सबस्टेशन लखनपुर में बना है। जहां से अभी आईआईटी से मोतीझील तक के रूट पर बिजली सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा एमडी ने चुन्नीगंज से नयागंज तक के अंडरग्राउंड मेट्रो वर्क की भी समीक्षा की।
-----------
-प्ले स्टोर में उपलब्ध है कानपुर मेट्रो ट्रैवल एप
- अपने स्मार्ट मोबाइल पर एप को डाउनलोड करें
-एप पर जाकर जानकारी भरें और टिकट बुक करें
-टिकट बुक करने के साथ ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
- जिसके बाद एक क्यूआर कोड जेनरेट होगा।
-कोड को आटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट पर स्कैन करें
- स्कैन करते ही गेट ओपन हो जाएगा
- एप में टिकट बुकिंग हिस्ट्री भी पता चल सकेगी
-एप में कई और संबंधित जानकारियां होंगी