कानपुर(ब्यूरो)। सपा विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकेगा। महाराजगंज एसपी ने कोर्ट को लेटर लिखकर गुहार लगाई है कि निकाय चुनाव के चलते पेशी पर लाना संभव नहीं है। सुरक्षा बल को निकाय चुनाव के नामांकन ड्यूटी में लगाया गया है, ऐसे में पेशी के लिए अगली तारीख मांगी गई है।
महाराजगंज में नामांकन शुरू
इरफान के वकील गौरव दीक्षित ने बताया कि एसपी के मुताबिक महाराजगंज में 11 से 21 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया की जाएगी। पुलिस ने नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद की कोई तारीख देने के लिए अर्जी दी है। गौरव ने बताया कि कोर्ट ने इरफान सोलंकी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के आदेश को निरस्त कर दिया था और 12 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए थे। कानपुर जेल में बंद रिजवान, मो.शरीफ, शौकत अली व इसराइल आटे वाला कोर्ट में पेश हुए थे। गवाह कनीज भी कोर्ट पहुंची थी। वहीं रंगदारी मामले में वकीलों की हड़ताल के चलते इरफान की जमानत याचिका पर सुनवाई लटक गई है। कोर्ट ने 15 अप्रैल को सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी।