कानपुर (ब्यूरो)। महिïला के प्लाट पर कब्जे की नीयत से आगजनी मामले में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। मामले में पहली बार दो चश्मदीद गवाह सामने आए हैं। जिन्होंने पुलिस को दिए 161 के बयान में कहा है कि विधायक इरफान और उनके गुर्गों को आग लगाते हुए देखा है। गुरुवार को दोनों की गवाही कोर्ट में होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से गवाही टल गई है। दोनों की गवाही पूरी होने के बाद कोर्ट सोलंकी समेत अन्य आरोपियों पर फैसला सुना सकती है.जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि जल्द ही दोनों गवाहों के बयान कोर्ट में भी दर्ज कराए जाएंगे।
14 गवाहों के दर्ज हो चुके बयान
प्लाट आगजनी प्रकरण में 14 गवाह एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं लेकिन इसमें से एक भी आई-विटनेस नहीं था। अब जांच के दौरान पुलिस के सामने ऐसे दो गवाह सामने आए हैं। ये दोनों आई-विटनेस और स्वतंत्र गवाह हैं। दोनों के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। अब कोर्ट में दर्ज कराया जाना है। पुलिस के मुताबिक, एक आई-विटनेस ने बयान दिया है कि 7 नवंबर 2022 को देर शाम 8 बजे जाजमऊ में रहने वाले विधायक इरफान सोलंकी के घर के पास से निकल रहे थे।
डालते ही भड़क उठती थी आग
विधायक के घर के बगल में खाली प्लॉट के पास कुछ लोग खड़े थे। पास पहुंचने पर देखा कि इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, हाजी अज्जन समेत अन्य लोग खड़े थे। झोपड़ी में आग लगाई जा रही थी। इरफान और उनके भाई रिजवान प्लास्टिक की बोतल में कुछ लेकर खड़े थे। उसे डालते ही आग और तेज भड़क उठती थी। मैं पहले से इरफान को जानता हूं। उनके घर भी आना-जाना था, इसके चलते सभी को पहचानता हूं।
ये था पूरा मामला
जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में नजीर फातिमा का एक प्लाट है। इस प्लाट को लेकर करीब 30 साल से विवाद चल रहा है। नजीर फातिमा का परिवार प्लाट में टट्टर और छप्पर डालकर रहता है। नजीर फातिमा ने आरोप लगाया था कि सपा विधायक और उनके भाई प्लाट पर कब्जा करना चाहते थे। 7 नवंबर 2022 (सोमवार) को परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसी बीच विधायक और उनके भाई ने प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से झोपड़ी में आग लगा दी। इस मामले में इरफान और उनके भाई रिजवान समेत आठ लोग जेल में हैं। विधायक इरफान महराजगंज जेल में हैं।
------------------
चश्मदीद ने पुलिस को क्या बताया
- 7 नवंबर 2022 को शाम 8 बजे जाजमऊ में इरफान सोलंकी के घर के पास से निकल रहे थे
- विधायक के घर के बगल में स्थित खाली प्लॉट के पास कुछ लोग खड़े थे।
-पास पहुंचने पर देखा कि इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, हाजी अज्जन व अन्य लोग खड़े थे।
- झोपड़ी में आग लगाई जा रही थी। इरफान और रिजवान बोतल में कुछ लेकर खड़े थे।
- उसे डालते ही आग और तेज भड़क उठती थी, देखते ही देखते झोपड़ी राख हो गई
- मैं पहले से इरफान को जानता हूं। उनके घर भी आना-जाना था, इसके चलते सभी को पहचानता हूं।
--------------------------------
केस से जुड़े अहम तथ्य
7 नवंबर 2022 को देर शाम 8 बजे हुई थी प्लॉट पर आगजनी
18 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था मामला दर्ज करके
2 महीने तक लगभग विधायक इरफान फरार रहे थे मामले में
30 साल से प्लॉट को लेकर दोनों फैमिली में विवाद चला रहा है
14 गवाहों के बयान कोर्ट में दर्ज किए जा चुके हैं अब तक
2 चश्मदीद गवाह भी अब सामने हैं, पुलिस ने दर्ज किए बयान