कानपुर (ब्यूरो)। इंडस्ट्रियल एरिया रनिया में एक फैक्ट्री में एक नाबालिग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रनिया पुलिस व फैमिली मेंबर्स ने वेडनसडे दोपहर तक मुआवजे की मांग करते रहे। फैमिली मेंबर्स का आरोप था कि नाबालिग बच्चों से बिना हेलमेट के काम कराया जा रहा था।
लैमिनेट रैपर बनाने का चल रहा था काम
रनिया स्थित इक्विपमेंट फैक्ट्री में लैमिनेट रैपर बनाने का का काम चल रहा था। इसी दौरान एक हाइड्रा से तीन लोहे के पाइप अंदर किये जा रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में काम करने वाला रनिया निवासी 17 साल का वैस कादरी हाइड्रा की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचे फैमिली मेंबर्स को शांत कराया। हाइड्रा में टंगे लोहे के पाइप जब बेल्ट टूटने से नीचे गिरे तो वैस कादरी बिना हेलमेट के काम पर लगा था।
हादसा होते ही मची भगदड़
हादसा होते हैं फैक्ट्री परिसर में भगदड़ मच गई। तुरंत रनिया पुलिस के साथ मृतक के फैमिली मेंबर्स को सूचना दी गई। परिवार में हादसे से कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची सीओ तनु उपाध्याय व गजनेर, अकबरपुर, रनिया थाने के साथ एक गाड़ी फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है।