- सरकारी जमीनों पर कब्जा कर किए निर्माण पर चलेगा बुलडोजर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : आईजी मोहित अग्रवाल ने भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस के पास 76 भूमाफियाओं की लिस्ट है.आईजी के आदेश के बाद इन लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट 110 जी लगाया गया है। पुलिस के पास भूमाफिया की जो लिस्ट है, उसके मुताबिक शहर में 76 भूमाफिया चिन्हित किए गए हैं। दो की मत्यु हो चुकी है।

रेलवे की जमीन पर कब्जा

आईजी ने ऐसे माफियाओं को चिन्हित करने का आदेश दिया है जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करके इमारतें खड़ी कर दी हैं। ऐसे निर्मार्णों पर बुलडोजर चलाने के लिए कहा गया है। गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची बताए जा रहे जय बाजपेयी के खिलाफ बड़े पैमाने पर रेलवे की जमीन कब्जाने को लेकर जांच चल रही है। इसी तरह से पनकी में ग्रीन बेल्ट और काकादेव में नहर की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हैं।

(पुलिस ने किए चिन्हित)

थाना भूमाफिया

चकेरी - दस

कल्याणपुर - पांच

बर्रा - तीन

पनकी - एक

केडीए ने चिन्हित किए - 49

राजस्व विभाग - 5 भूमाफिया

गुंडा एक्ट - 33

मिनी गुंडा एक्ट -43

गैंगेस्टर की कार्रवाई-7

हिस्ट्रीशीट खुली -9