लेकिन ब्रिटेन के गैरेथ और रेचल का हनीमून कुछ अनोखा है। दोनों अपना हनीमून अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे में मना रहे हैं। गैरेथ नवी लेफ़्टिनेंट कमांडर हैं जबकि रेचल स्क्वाड्रन लीडर हैं।
शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों की ट्रेनिंग शुरु हो गई क्योंकि दोनों को अफ़ग़ानिस्तान में हेलमंद में तैनात किया जाना था। उस समय तो हनीमून मनाने का मौका नहीं मिला लेकिन अब वे हेलमंद में तैनाती के दौरान ही इसकी कमी को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
दोनों की मुलाकात सेना में काम करते हुए हुई थी। पिछले दिनों उन्होंने सैन्य अड्डे पर शादी के छह महीने पूरे किए और छोटा सा जश्न मनाया- साथ खाना खाकर।
गैरेथ बताते हैं, “यहाँ वाइन तो थी नहीं। हमने साथ में कुछ खाया, पर हमारी चारों ओर अमरीकी सैनिक थे और हर किसी के पास हथियार थे। लेकिन जब हमने एक दूसरे को देखा तो सोच पा रहे थे कि ये घर में कोई सामान्य रोमांटिक रात है.”
'हर समय सैनिकों से घिरे रहते हैं'
रेचल कहती है कि अच्छी बात ये है कि दोनों की तैनाती एक ही जगह एक ही समय पर हुई है लेकिन इसमें कुछ दुशवारियाँ भी हैं।
वे बताती हैं, “सबसे मु्श्किल बात है कि हम हमेशा लोगों से घिरे रहते हैं। हम साथ में कॉफी पीने या दौड़ पर जाने की कोशिश करते हैं ताकि एक साथ थोड़ा वक्त बिता सकें। सबसे बुरा तो ये होता कि हम में से कोई एक छह महीने के लिए यहाँ तैनात होता और फिर दूसरे के ड्यूटी लग जाती। ऐसे भी लोग हैं जो महीनों अपने परिजनों से दूर रहते हैं.”
नई नवेली दुल्हन रेचल बताती हैं कि ये अच्छा है कि दोनों अफगानिस्तान में एक साथ हैं और उन्हें समझने का मौका मिल रहा है कि यहाँ ज़िंदगी कैसी है। वे कहती हैं, “ये परफ़ेट हनीमून तो नहीं है पर मुझे हैरानी हुई कि सब अच्छा चल रहा है.”
हेलमंद में ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों तनज़ानिया और रवांडा जाकर अच्छे से हनीमून मनाना चाहते हैं। गैरेथ की योजना अभी से तैयार है। वे कहते हैं, “हम सफारी पर जाएँगे, थोड़ी बहुत ट्रेकिंग करेंगे पर ज्यादातर बीच पर दोनों लेटे रहेंगे.”
International News inextlive from World News Desk