बिग बॉस का पाँचवां सीज़न अक्तूबर से शुरु हो रहा है। इसकी मेज़बानी सलमान खान और संजय दत्त करेंगे। पिछले सीज़न में बेवॉच स्टार पामेला एंडरसन बिग बॉस में विशेष अतिथि के रूप में आई थीं जिससे शो की रेटिंग में इजाफ़ा हुआ था।

वर्ष 2008 के बिग बॉस में ब्रितानी रियलिटी टीवी स्टार जेड गुडी भी आई थीं। लेकिन शो के दौरान ही जेड को पता चला था कि उन्हें सर्विकल कैंसर है। इसके बाद उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा था। गुडी की मार्च 2009 में मौत हो गई थी।

विवाद

बिग बॉस कार्यक्रम कलर्स चैनल पर आता है। कलर्स के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि पहले से ये नहीं बताया जाता है कि शो में कौन-कौन लोग होंगे.लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टाइसन और चैनल के बीच समझौता हो चुका है। इससे पहले अफ़वाहें थीं कि माइक टाइसन इस साल ब्रितानी शो बिग ब्रदर में हिस्सा लेंगे।

वैसे टाइसन इससे पहले 2007 में एक बॉलीवुड फ़िल्म में काम कर चुके हैं। फ़ूल एंड फ़ाइनल नाम की फ़िल्म में उन्होंने एक गाने में काम किया था। 20 साल की उम्र मे टाइसन विश्व के सबसे युवा हेवीवेट चैंपियन बने थे लेकिन उनका जीवन काफ़ी विवादित रहा है।

1992 में बलात्कार से जुड़े मामले में वे तीन साल तक जेल में थे। 2007 में कोकेन रखने और इसका सेवन कर गाड़ी चलाने के जुर्म में उन्होंने 24 घंटे जेल में बिताए थे।

वर्ष 1997 में एक हेवीवेट प्रतियोगिता के दौरान उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था जब उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी इवैंडर हॉलीफ़ील्ड के कान का एक हिस्सा काट दिया था। वर्ष 2009 में उनकी चार साल की बेटी की मौत हो गई थी जब वे ट्रेडमिल की तार में उलझ गई थीं।

International News inextlive from World News Desk